कंपनी को जबरदस्त मुनाफा होने के बाद निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है।
By- khabardaari 22 July, 2024
image: social mediia
कंपनी द्वारा निवेशकों को प्रति शेयर 194 का डिविडेंड दिया जाएगा।
image: social mediia
जानकारी के लिए बता दे इस कंपनी ने मई महीने में ₹1 का फाइनल डिविडेंड भी दिया था।
image: social mediia
अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने 25 जुलाई 2024 को dividend की रिकॉर्ड डेट तय की है।
image: pixabay
यानी इस दिन जिस किसी के पास कंपनी का शेयर होगा उसे प्रति शेयर 194 का डिविडेंड मिलेगा। (T&C)
image: pixabay
कंपनी द्वारा साल की शुरुआत में एक्स डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ₹3 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।
image: pixabay
जबकि कंपनी द्वारा पिछले साल 169 रुपए डिविडेंड प्रति शेयर निवेशकों को मिला था।
image: pixabay
निवेशकों को मालामाल करने के साथ जबर्दस्त डिविडेंड देने वाली इस कंपनी का नाम MRF है।
image: pixabay
MRF के स्टॉक ने 52 वीक का हाई 1,51,283.40 रूपये बनाया है. जबकि 52 वीक का लो लेवल 1,01,447 रूपये है।
image: pixabay