By- khabardaari 23,July, 2024
image: social mediia
image: social mediia
अभी एलन मस्क के एक ai जेनरेटेड वीडियो ने तो सारी हदें ही पार कर दी।
image: social mediia
एलन मस्क ने अपने X अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दुनिया भर के टॉप लीडर्स को रैंप वॉक करते दिखाया है।
image: social mediia
इस वीडियो में हर किसी की अपनी एक यूनिक पोशाक है जो उनके व्यक्तित्व का प्रतीक है।
image: social mediia
इस वीडियो में मोदी जी को एक धार्मिक और स्पिरिचुअल व्यक्ति के तौर पर दिखाया गया है। जिसमें उन्होंने भगवा रंग की पोशाक पहनी है।
image: social mediia
दूसरी और डोनाल्ड ट्रंप, मार्क जुकरबर्ग, जो बाइडन और किम जोंग उन जैसे कई लीडर्स को भी वीडियो में जगह दी है।
image: social mediia
लेकिन वीडियो का अंत बिल गेट्स से होता है। जिसमें वह एक बोर्ड हाथ में पकड़े हुए रैंप वॉक करते हैं। इस बोर्ड पर “रनवे ऑफ पावर” लिखा हुआ है।
image: social mediia
जो वीडियो खत्म होते-होते माइक्रोसॉफ्ट में आए ब्लू स्क्रीन एरर में तब्दील हो जाता है। जिसे दिखाने का मकसद बिल गेट्स को टारगेट करना है।
image: social mediia