समय के साथ टेक्नोलॉजी में काफी बड़े-बड़े बदलाव होते नजर आ रहे हैं।
By- khabardaari 23,July, 2024
image: social mediia
पहले पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर हर किसी की पहली च्वाइस थे। मगर इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर पर स्विच हो गया।
image: social mediia
लेकिन अब भारत में एक ऐसी टेक्नोलॉजी का निजात हुआ है। जिसमें स्कूटर न ही तो पैट्रोल और न ही बिजली से बल्कि पानी से चलेगा।
image: social mediia
जॉय ई-बाइक
कंपनी द्वारा स्कूटर का एक ऐसा प्रोटोटाइप पेश किया गया है। जो 1 लीटर पानी में डेढ़ सौ किलोमीटर की रेंज देगा।
image: social mediia
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में खास प्रकार का पानी भरा जाएगा जिसका नाम “डिस्टिल्ड वाटर” है।
image: social mediia
स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है.
image: social mediia
जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर इस्तेमाल करता है, जिससे स्कूटर चलता है.
image: social mediia
इसी स्कूटर की टॉप स्पीड लगभग 25 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा किया जा रहा है।
image: social mediia