हालही मोटरोला द्वारा 10 जुलाई 2024 को Moto G85 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था।
By- khabardaari 24 July, 2024
image: social mediia
यह दमदार नया स्मार्टफोन फोटोग्राफी का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन है।
image: social mediia
यह मिड रेंज स्मार्टफोन 3D कवर्ड pOLED डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है।
image: social mediia
इसमें 50MP Sony LYT 600 कैमरा दिया गया है। जो फोटोग्राफी के लिए एकदम उत्तम है।
image: social mediia
Moto G85 5g स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 17,999 की कीमत से शुरू होता है।
image: social mediia
जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 में लॉन्च किया गया है।
image: social mediia
5000mAh बैटरी क्षमता वाला यह स्मार्टफोन 33W के सुपर फास्ट चार्जर से कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
image: social mediia
यह मोबाइल तीन कलर ऑप्शन कोबाल्ट ब्लू, Olive ग्रीन और Urban ग्रे में उपलब्ध है।
image: social mediia
इसकी सेल लाइव कर दी गई हैं। मोबाईल फ्लिपकार्ट या ओफिशियल साइट से आर्डर कर सकते है।
image: social mediia