WazirX दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में से एक है. इसके लगभग 16 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है।
By- khabardaari 24 July, 2024
image: social mediia
ताजा अपडेट के मुताबिक WazirX से लगभग 23 मिलियन डॉलर के क्रिप्टो कॉइन हैकर्स द्वारा चुरा लिए गए हैं।
image: social mediia
यह क्रिप्टो वर्ल्ड की अब तक की सबसे बड़ी साइबर सेंध में से एक है।
image: social mediia
इसके बाद से ही वजीरएक्स की साइबर इन्वेस्टिगेशन टीम हैकर्स की जानकारी जुटाने और चुराए गए क्रिप्टो कॉइन की रिकवरी करने का अथक प्रयास कर रही है।
image: social mediia
घटना के कुछ दिन बाद ही वजीरएक्स के फाउंडर निश्चल शेट्टी ने एक बड़ी घोषणा की है।
image: social mediia
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक निश्चल शेट्टी द्वारा एक बहुत बड़ा Bug Bounty प्रोग्राम पेश किया गया है। जिसका उद्देश्य चुराए गए क्रिप्टो कॉइन की रिकवरी करना है।
image: social mediia
इस प्रोग्राम में लगभग 200 करोड रुपए की bug bounty राशि ऑफर की गई है।
image: social mediia
जो दुनिया भर के सभी साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट और क्रिप्टो फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को आमंत्रित करती है।
image: social mediia
इस bug bounty प्रोग्राम में दुनिया भर से लगभग 200 से ज्यादा साइबर एक्सपर्ट और ब्लॉकचेन फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने एंट्री सबमिट की है।