By- khabardaari 26 July, 2024
image: instagram
वह बॉलीवुड में जबरदस्त एक्टिंग और डांस के साथ-साथ अपने नेचुरल ब्यूटी लुक और फिटनेस के लिए भी जानी जाती है।
image: instagram
49 की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा सावधानी बरती है।
image: instagram
वह अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए रेगुलर योग और जिम करती है।
image: instagram
वह अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी लोगों को योग के प्रति जागरूक करती है।
image: instagram
अपने फिटनेस को मेंटेन करने के लिए शिल्पा शेट्टी प्रोटीन शेक के साथ-साथ हरी सब्जियां और घी का सेवन करती है।
image: instagram
उन्होंने अपनी थाली की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जो आपकी आंखों को पसंद है। वह आपके शरीर को भी पसंद है।
image: instagram
इसलिए अपनी थाली को सजाए रखें। इसमें उनका अर्थ था कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए सही डाइट प्लान अपनाए।
image: instagram