पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। इस दौरान मैदान से कई वीडियो और रोचक जानकारी सामने आ रही है।

By- khabardaari  12 Aug, 2024

credit:  olympic site

इस बार नॉर्थ कोरिया के 16 खिलाड़ियों ने भी ओलंपिक खेलों में भाग लिया था।  

credit:  olympic site

इन 16 खिलाड़ियों में से 6 खिलाड़ी मेडल लेकर गए हैं। जीनमें 2 रजत पदक और 4 कांस्य पदक है।

credit:  olympic site

कई खिलाड़ी ऐसे भी है, जिन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है। ऐसे में खबरें है कि खाली हाथ लौटने वाले खिलाड़ियों को किम जोंग उन काफी खतरनाक सजा देता है।

credit:  olympic site

साल 2012 में नॉर्थ कोरिया ने लंदन में 4 गोल्ड मेडल जीते थे। इन खिलाड़ियों का लौटने पर जबरदस्त स्वागत किया गया।

credit:  olympic site

इसके बाद रियो ओलंपिक में 17 मेडल जीतने का लक्ष्य दिया गया। जिनमें पांच गोल्ड और 12 अन्य मेडल थे। यह लक्ष्य खिलाड़ी पूरा न कर सके।

credit:  olympic site

वापस लौटने पर इन खिलाड़ियों को कोयले की खदानों में काम करने के लिए भेज दिया गया और खराब जर्जर हालत वाले घरों में कुछ समय तक रहने का आदेश दिया गया।

credit:  olympic site

जो खिलाड़ी मेडल लाता है। उसे कई इनाम और अच्छा आलीशान घर दिया जाता है। जबकि हारने वाले खिलाड़ी को कुछ दिनों की मजदूरी और असुविधाओं में रखा जाता है।

credit:  olympic site