By- khabardaari 15 Aug, 2024
image: instagram/neeraj chopra
दूसरी ओर मनु भाकर ने भी शूटिंग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
image: instagram/bhakermanu
ओलंपिक खेलों के समापन के दौरान मनु की मां और नीरज वार्तालाप करते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।
image: social media
वीडियो के कमेंट में लोग कह रहे हैं, की शादी की बात पक्की हो गई है। मनु और नीरज जल्द ही शादी करेंगे।
image: instagram/neeraj chopra
दूसरी ओर दोनों ही खिलाड़ियों की ओर से या उनके परिवार की ओर से इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है।
image: social media
मगर मेडल जीतने के बाद एक इंटरव्यू में नीरज से पूछा गया था, कि उन्हें किस प्रकार की लड़की पसंद है।
image: instagram/neeraj chopra
इसके जवाब में नीरज कहते हैं, कि वह एक ऐसी लड़की से शादी करना चाहेंगे, जो उनकी तरह ही स्पोर्ट्स की फील्ड से जुड़ी हो। ताकि दोनों के सोच-विचार मिल सके और दोनों एक दूसरे का साथ निभाए।
image: instagram/neeraj chopra
नीरज द्धारा बताई गई सभी खूबियां मनु भाकर में नजर आती है। अब देखना यह बाकी है कि दोनों एक दूसरे के जीवन साथी बनेंगे या नहीं।
image: instagram/bhakermanu