शाहरुख खान को ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक हीरो के तौर पर दिखाया गया है।

By- khabardaari  24 Aug, 2024

image credit:  imdb

मगर कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनमें उनका किरदार विलन का है। और इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है। 

image credit:  imdb

शाहरुख खान ने इस फिल्म में उस वक्त विलन का रोल निभाया था। जब कलाकार विलन का रोल करने से परहेज करते थे. 

बाज़ीगर

image credit:  imdb

शाहरुख खान अपने परिवार का बदला लेने के लिए शिल्पा शेट्टी के पिता से टकराते हैं और शिल्पा शेट्टी के क़िरदार को जान से मारना पड़ता है।

image credit:  imdb

इस फिल्म में शाहरुख खान एक साइको के रूप में सामने आए। जो अपनी प्रेमिका को हर हालत में पाना चाहता है।  

डर

image credit:  imdb

फिल्म में शाहरुख खान एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाते हैं। जो बदले की भावना से भरा हैं। उसे किसी अंजाम की फिक्र नहीं।  

अंजाम

image credit:  imdb

 डॉन फ्रेंचाइजी में शाहरुख खान एक कु-विख्यात गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आएं. फिल्म में शाहरुख का स्टाइलिश डॉन का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया।  

डॉन और डॉन 2

image credit:  imdb

इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया है. जिनमें एक सुपरस्टार और दुसरा हमशक्ल होता है।

फैन

image credit:  imdb

“फैन” फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को एक नया मुकाम दिलाया है। दर्शकों को शाहरुख खान का डबल रोल बहुत प्रभावित करता है।

image credit:  imdb