By- khabardaari 14 Aug, 2024
जिस पर न सिर्फ सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी रील्स क्रिएट कर रहे हैं।
हाल ही में श्रद्धा कपूर ने भी लाल साड़ी पहने हुए इस मीम के साथ रील शेयर की है।
इस मीम का इस्तेमाल छोटा भीम के सीजन 4 के एपिसोड 47 में किया गया था।
एपिसोड 47 में दिखाया जाता है, कि कई कैदी आपस में बैठकर चर्चा कर रहे हैं। जिन्हें छोटा भीम की वजह से जेल जाना पड़ा था।
एक कैदी जिसका नाम टाकिया है। वह शक्तिशाली जादू जानता है। जो जादू करते समय “Chin Tapak Dum Dum ” का प्रयोग करता है। जो काफ़ी वायरल हो रहा है।
ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है, कि यह डायलॉग छोटा भीम एपिसोड से आया है।
मगर असलियत में यह डायलॉग किशोर कुमार की फिल्म “लड़का लड़की” में सबसे पहले इस्तेमाल किया गया था. जो अब वायरल हो रहा है।