साल 2013 में आई फिल्म रमैया वस्तावैया लोगों को खूब पसंद आई।  

By- khabardaari  22,July, 2024

image: imdb

यह एक लव एंड अट्रैक्शन से भरपूर फिल्म थी। जो राम और सोना की लव स्टोरी को पर्दे पर दिखाती है।  

image: social mediia

फिल्म में गिरीश कुमार और श्रुति हासन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही सोनू सूद भी फिल्म में नजर आए।  

image: social mediia

मगर ऐसा क्या हुआ कि गिरीश कुमार अपनी पहली फिल्म के बाद फिर कभी बॉलीवुड में कभी नजर नहीं आए। 

image: social mediia

दरअसल गिरीश कुमार ने बॉलीवुड में करियर बनाने की लाख कोशिश की। मगर जब उन्हें कोई फिल्म नहीं मिली तो उन्होंने साल 2016 में अपने पुस्तैनी बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोची।  

image: social mediia

उनका यह बिजनेस चल पड़ा और उन्होंने फिर कभी बॉलीवुड की ओर मुड़कर नहीं देखा।  

image: social mediia

गिरीश कुमार वर्तमान में 35 साल के हैं। और यह टिप्स इंडस्ट्री कंपनी के सीईओ है. जिसकी कुल वैल्यूएशन 4,700 करोड़ है।  

image: social mediia

यह अपना वैवाहिक जीवन खुशहाली से जी रहे हैं। उनकी पत्नी का नाम कृष्णा तोरानी है।  

image: social mediia