इन दिनों इंडियन रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के लव & रिलेशन की चर्चा छुपाए नहीं चुप रही है।

By- khabardaari  23 Aug, 2024

image credit:  social media

दोनों को मीडिया ने कई बार एक साथ स्पॉट किया है। फैंस का मानना है, कि दोनों रिलेशनशिप में है और जल्द ही शादी करेंगे।

image credit:  social media

इन खबरों को हवा तब लगी, जब हानियां ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उन दोनों के बीच काफी गहरा कनेक्शन है और दोनों उसे अच्छे से निभा भी रहे हैं।

image credit:  social media

हानिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए फैंस कहते हैं कि उन्होंने न ही रिश्ते को स्वीकार किया है और ना ही नकारा है. 

image credit:  social media

जानकारी के लिए बता दे, बादशाह हाल ही में हानिया से मिलने दुबई भी गए थे।

image credit:  social media

दोनों की होटल से कई तस्वीर इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हुई थी। जहां से इनके लव एंगल रिलेशन की खबरें उड़ने लगी थी।

image credit:  social media

हानिया आमिर पाकिस्तान की टेलीविजन अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर है।

image credit:  social media

हानिया ने मेरे हमसफर, मुझे प्यार हुआ था, कभी मैं कभी तुम जैसे हिट टीवी शो से प्रसिद्धि पाई है।

image credit:  social media

बादशाह और हानिया की दोस्ती इंस्टाग्राम DM से शुरू हुई थी। जो आज रिलेशनशिप की अफवाहों तक पहुंच गई है।

image credit:  social media

हालांकि दोनों ही कलाकारों की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

image credit:  social media