By- khabardaari 6 Aug, 2024
image: ola electric
कंपनी ने 15 अगस्त के अवसर पर अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है।
image: ola electric
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने X अकाउंट पर इस बाइक का एक टेस्ट ड्राइविंग के दौरान का वीडियो भी शेयर किया है।
image: ola electric
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का नाम ओला रोडस्टर बताया गया है।
image: ola electric
कंपनी के सीईओ ने बाइक में लगाई गई बैटरी की तस्वीर भी शेयर की है, जो एक ट्यूबलर फ्रेम में इंस्टॉल की गई है।
image: ola electric
यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 200 किलोमीटर की रेंज देगी।
image: ola electric
इसकी टॉप एंड हाई स्पीड 130 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
image: ola electric
कीमत की बात करें तो ओला रोडस्टर की एक्स शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए होगी।
image: ola electric