जब भी लग्जरी कारों का नाम आता है तो रोल्स-रॉयस पहले पायदान पर मिलती है। यह ब्रिटिश का निर्माता कंपनी अपने यूनीक स्टाइल के चलते दुनिया भर में पॉपुलर है।
By- khabardaari 22,July, 2024
image: social mediia
दुनिया की सबसे महंगी कार भी Rolls-Royce की ही हैं। जिसका नाम Rolls Royce Boat Tail है।
image: social mediia
इस कार का डिजाइन नाव की तरह लगता है। यही कारण है कि इसके नाम में Boat Tail लगा हुआ है।
image: social mediia
इस 4 सीटर लग्जरी कार के पिछले हिस्से में फोल्डेबल टेबल और टेलीस्कोपिक अंब्रेला देखने को मिलता हैं।
image: social mediia
इसके अलावा Car में रेफ्रिजरेटर की सुविधा भी देखने को मिलती है। जो खास तौर पर शैंपेन रखने के लिए लगाया गया है।
image: social mediia
यह कार को कुल 1813 पार्ट्स से मिलकर तैयार की गई है। जिसे बनाने में लगभग 4 साल का समय लगा है।
image: social mediia
मौजूदा समय में इस कार के केवल तीन यूनिट ही उपलब्ध है।
image: social mediia
इसमें भी दिलचस्प बात यह है कि तीनों मॉडल ग्राहक की चॉइस के आधार पर तैयार किए गए है। यानी तीनों मॉडल एक जैसे नहीं है।
image: social mediia
यह Car दुनिया भर में केवल तीन लोग 1st अरबपति रैपर जे जेड और उनकी पत्नी पॉप आइकन बियोंसे के पास है।
image: social mediia
2nd फुटबॉलर माउरो इमानुएल इकार्डी रिवेरो 3rd सार्वजानिक नही है।