रॉयल एनफील्ड लगातार अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने में जुटी है। 

By- khabardaari  1 Aug, 2024

image:  Royal enfield

ताजा news के मुताबिक रॉयल एनफील्ड 12 अगस्त को अपनी popular bike क्लासिक 350 के अपडेटेड मॉडल का शोकेश करने वाली है।  

image:  Royal enfield

कंपनी इस नई अपडेटिड बाइक का bullet 650 twin के नाम से ट्रेडमार्क लिया है।

image:  Royal enfield

यह बाइक लॉन्च होने के बाद शॉटगन 650 और सुपर मेट्योर लाइनअप में शामिल होगी।

image:  Royal enfield

बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया जा चुका है। यह बाइक अब 648 सीसी क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है।

image:  Royal enfield

यह इंजन कंपनी की अन्य दमदार बाइक शॉटगन 650 और मेट्योर में भी लगाया गया है।

image:  Royal enfield

कंपनी की इस अपडेटिड बाइक की कीमत 3.64 लाख एक्स शोरूम होगी।

image:  Royal enfield

बुलेट 650 में कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। यह बाइक साल 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

image:  Royal enfield