बॉलीवुड के खलनायक के पास लग्जरी कारों का जबरदस्त कलेक्शन है।

By- khabardaari  21 July, 2024

image: social mediia

हाल ही में उन्होंने एक और लग्जरी कार अपने कलेक्शन में शामिल कर ली है। 

image: social mediia

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक संजय दत्त ने नई रेंज रोवर कार खरीदी है। जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रूपये है.  

image: social mediia

इसके अलावा संजू बाबा के पास पहले से ही मर्सिडीज़ बेंज मायबाक S580 गैराज में जगह बनाए हुए है। 

image: social mediia

संजय दत्त के कार कलेक्शन में तूफानी रफ्तार वाली स्पोर्ट्स कार फरारी 599 GTB भी शामिल है। जो काफी आकर्षक लगती है। 

image: social mediia

BMW 7 सीरीज लग्जरी सेडान काफी समय पहले ही उनके कार कलेक्शन में शामिल हों गई थीं। 

image: social mediia

ऑडी R8 को भी संजय दत्त ने अपने कार कलेक्शन में जगह दी है। जो हाईटेक फीचर्स के साथ आती है। 

image: social mediia

ऑडी Q7 लग्जरी SUV संजय दत्त के लंबे सफर में हमेशा हमसफर बनती है। संजय दत्त इस कार का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। 

image: social mediia

इनके अलावा संजय दत्त के पास कई स्पोर्ट्स बाइक का भी जबरदस्त कलेक्शन है। जिनमें हार्ले डेविडसन फैटबॉय और डुकाटी मल्टीस्ट्राड़ा का नाम शामिल है।

image: social mediia