विनेश फोगाट ने हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 में कुश्ती इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करके सिल्वर मेडल पर जीत हांसिल की थी।

By- khabardaari  10 Aug, 2024

image credit:  social media

मगर 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।

image credit:  social media

हालांकि राज्य सरकार ने उन्हें वो सभी सुख सुविधा देने की घोषणा कर दी है। जो मेडल लाने पर खिलाड़ी को दी जाती है।

image credit:  social media

जानकारी के लिए बता दे, विनेश फोगाट की कुल संपत्ति 36.5 करोड रुपए बताई जा रही है।

image credit:  social media

वह हर महीने लगभग 6 लाख रुपए तक कमाई करती है।

image credit:  social media

विनेश बेसलाइन वेंचर्स और कई स्पोर्ट्स कंपनियों की ब्रांड अंबेडकर है। जहां से उनकी मोटी कमाई होती है।

image credit:  social media

हरियाणा में उनके पास एक आलीशान विला है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

image credit:  social media

उनके कार कलेक्शन की बात करें, तो टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और मर्सिडीज बेंज GLE जैसी कार के नाम शामिल हैं।  

image credit:  social media