By- khabardaari 7 Aug, 2024
image credit: Vivo india
वीवो V40 Series में दो स्माटफोन वीवो V40 और वीवो V40pro लॉन्च किए जाएंगे।
image credit: Vivo india
Vivo V40 स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया गया है
image credit: Vivo india
जबकि वीवो V40 Pro में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 + प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
image credit: Vivo india
यह दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ तैयार किये गए है. जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आते हैं।
image credit: Vivo india
इसके आलावा Vivo V40 में 50MP मेन और 50MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है.
image credit: Vivo india
Vivo V40 Pro में 50MP मेन + 50MP वाइड एंगल + 50MP टेलीफोटो कैमरा मिलने वाला है ।
image credit: Vivo india
दोनों ही मोबाइल्स में सेल्फी कैमरा 50MP का होगा।
image credit: Vivo india
इनकी कीमतों की बात करे, तो वीवो V40 बेस वेरियंट ₹35,000 वीवो V40 प्रो 50,000 रूपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया जायेगा।
image credit: Vivo india