Welcome Movie Mani Meraj Collection: आठवें दिन की इतनी कमाई, पहली ही फिल्म ने उड़ा दिए पवन सिंह और खेसारी लाल के होश

Welcome Movie Mani Meraj Collection: कॉमेडियन और यूट्यूबर मनी मेराज की वेलकम फिल्म को रिलीज हुए आज आठवां दिन है। फिल्म का रुतबा आठवें दिन भी बरकरार है। फिल्म की कमाई और दर्शकों के बीच फिल्म देखने का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनी मेराज की पहली ही फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में जबरदस्त भौकाल मचाया हुआ है। आइए जानते हैं मनी मेराज की वेलकम फिल्म ने आठवें दिन कितनी कमाई की? और साथ ही जानेंगे फिल्म से जुड़ी अन्य खास जानकारी।

मनी मेराज की वेलकम फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

मनी मेराज की वेलकम फिल्म को 22 नवंबर को भोजपुरी सिनेमा में रिलीज किया गया था। पहले दिन फिल्म को लगभग 30 थियेटर्स में रिलीज किया गया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने लगभग 8 से 9 लाख की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़ी और हर रोज लगभग 4 से 6 लाख के बीच कमाई करती रही। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। थियेटर्स के आगे हाउसफुल के बोर्ड लग गए।

फिल्म ने बच्चों से लेकर जवानों और बुजुर्गों तक हर किसी का ध्यान खींचा है। यह फिल्म पारिवारिक माहौल का अनुभव कराती है। जिसे हर कोई अपने परिवार के साथ बैठकर देख सकता है। फिल्म में अन्य भोजपुरी फिल्मों की तरह किसी भी तरह के बोल्ड सीन या अश्लीलता नहीं दिखाई गई है। जो फिल्म की एक बड़ी खूबी है। फिल्म ने आठवीं दिन भी लगभग ढाई लाख से 3 लाख के बीच कमाई की है। हालही में फिल्म स्टार मनी ने भी इंटरव्यू दिया है, वह कहते हैं की फिल्म को दर्शकों की ओर से जबरदस्त सपोर्ट मिला है। वीकेंड होने के चलते फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलने वाले हैं.

दिन कमाई (अनुमानित)
पहले दिन 8 से 9 लाख 
दूसरे दिन 6 से 7 लाख 
तीसरें दिन 4 से 5 लाख 
वीकेंड 22 लाख 
आठवां दिन ढाई से 3 लाख 

गाना कर रहा है सोशल मीडिया में ट्रेंड

मनी मेराज ने फिल्म के गाने आँचरे से बाँधल दिल बाँधले रहे दा (Anchre Se Bandhal Dil Bandhale Rahe Da) को भी जमकर प्रमोट किया है। गाने को अब तक 1.5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने इंस्टाग्राम रील्स में बैकग्राउंड गाने के तौर पर इस्तेमाल किया है।

सोशल मीडिया से थियेटर्स तक का सफर 

मनी मेराज एक समय अपनी आजीविका चलाने के लिए मुर्गा बेचने का काम करते थे। इसके बाद उन्होंने बेल्डिंग और दूसरे भी हाथ के कई काम किए। मगर उन्हें टिकटोक पर कॉमेडी वीडियो बनाने का चस्का चढ़ा और यहां से उनके करियर की शुरुआत हुई। टिकटोक बंद होने के बाद उन्होंने यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किया। जहां उन्हें दशकों से खासकर भोजपुरी जनता से तगड़ा सपोर्ट मिला। उनके यूट्यूब पर लगभग 9.4 मिलियन सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर 6.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने एक सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर से अपनी जर्नी शुरू की और भोजपुरी थिएटर तक का सफर तय किया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment