Best Penny Stocks जो मिल रहे है, 20 रूपये से भी कम कीमत में

Best Penny Stocks: आजकल हर कोई पेनी स्टॉक्स में निवेश करने को ज्यादा फायदें का सौदा समझता है। क्योंकि ये स्टॉक्स काफी कम कीमत में ज्यादा क्वांटिटी में खरीदे जा सकते हैं। और लंबे समय तक होल्ड करने पर यह तगड़ा मुनाफा देते हैं। पिछले कुछ सालों में लार्ज कैप की तुलना में पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को ज्यादा मालामाल किया है। यहां हम आपको कुछ ऐसे पेनी स्टॉक से का सुझाव देंगे। जो स्ट्रांग बाइंग के साथ लगातार मुनाफा दे रहे हैं। और लॉन्ग टर्म की योजना के साथ इन स्टॉक में निवेश करना एक फायदेमंद कदम साबित होगा।

Best Penny Stocks Under 20Rs

पेनी स्टॉक्स उन स्टॉक को कहा जाता है, जिनकी कीमत काफी सस्ती होती है। इनकी कीमत पैसे से लेकर 20 या ₹25 तक हो सकती है। इन स्टॉक की कम निवेश में ज्यादा क्वांटिटी होल्ड की जा सकती है। यदि कोई स्टॉक मल्टी बिगर होता है, तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होता है।

Best Penny Stocks Under 20 rs की सूची में हमने केवल उन्हीं स्टॉक्स को शामिल किया है, जिनमें नुकसान होने का कम से कम जोखिम है। मगर ध्यान रहे ! यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। हम इस लेख के माध्यम से किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। कृपया अपनी सूझबूझ और अपने फाइनेंशियल एडवाइजर के सलाह पर निवेश करें। अन्यथा नुकसान हो सकता है।

Sarveshwar Foods (सर्वेश्वर फ़ूड)

सर्वेश्वर फूड लिमिटेड द्वारा गैर-बासमती और बासमती चावल बनाने और बेचने का काम किया जाता है. इसके अलावा कंपनी खाद्य पदार्थ की भी बिक्री करती है। सर्वेश्वर फूड्स द्वारा लगभग 10 प्रकार के चावलों की सप्लाई की जाती है। कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 947 करोड़ है। खबरें है कि सर्वेश्वर फूड और NBFC की साझेदारी होने वाली है। इस ख़बर के बाद से ही यह स्टॉक रॉकेट की तरह आसमान छू रहा है।

सर्वेश्वर फूड्स लिमिटेड के स्टॉक ने एक दिन में ही लगभग 9.50% का रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में यह स्टॉक 20% चढ़ा है। वर्तमान में यह स्टॉक है 10.40 रुपए प्रति स्टॉक के भाव पर मिल रहा है। लॉन्ग टर्म के उद्देश्य से इसमें निवेश करना फायदेमंद होगा।

Media Matrix (मीडिया मैट्रिक्स)

यह एक डिजिटल मीडिया कंटेंट कंपनी है। जो मार्केटिंग कैंपियन, म्यूजिक सॉफ्टवेयर, क्वालिटी कंटेंट, टीवी और फिल्मों जैसे कई अन्य व्यवसायों में अग्रणी है। कंपनी का कुल मार्केट कैप 1,782 करोड़ है। जिसने एक ही दिन में लगभग 12.80% की तेजी दिखाई है। जो आने वाले कुछ दिनों तक लगातार बनी रह सकती है। क्योंकि कंपनी में स्ट्रांग बायर्स की तादाद बढ़ रही है। मौजूदा समय में इसका स्टॉक 17.75 पर ट्रेड कर रहा है। कम से कम 3 साल की योजना के साथ इस स्टॉक में निवेश करना फायदेमंद साबित होगा।

Ganon Products (गैनॉन प्रोडक्ट्स लिमिटेड)

घरेलू और अंतराष्ट्रीय स्तर की यह कम्पनी शुरुआत में तो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस लिमिटेड के रूप में जानी जाती थी। मगर इसने अपने व्यवसाय में बदलाव करते हुए अब कोयला, थर्मल, कपड़े, कपास, लोहे और स्टील आदि के व्यवसाय में शामिल हो गई है। कंपनी का कुल मार्केट कैप लगभग 7.17 करोड़ है। यह कंपनी कर्ज मुक्त है। जिसका स्टॉक एक ही दिन में लगभग 18.50% की तेजी से बढ़ा है। अब यह स्टॉक 9.12 रुपए के भाव पर उपलब्ध है। जिसमें स्ट्रांग बाइंग नजर आ रही है। यह स्टॉक आगे चलकर शानदार मुनाफा देगा।

Celebrity Fashions (सेलेब्रिटी फैशंस)

सेलिब्रिटी फैशंस का कुल मार्केट वैल्यू लगभग 93 करोड़ है। इसके स्टॉक ने मात्र एक ही दिन में 9.80% का रिटर्न देकर 17.92 पर बंद हुआ है. जिसमें स्ट्रांग बायर्स हावी होते नजर आ रहे हैं. इसमें आने वाले समय में और तेजी देखने को मिलेगी। कम से कम 4 साल की अवधि के लिए कंपनी में निवेश करना फायदेमंद होगा।

नोट : यह लेख सिर्फ जानकारी के उद्देश्य के लिए लिखा गया है. न की यह किसी प्रकार की निवेश की सलाह है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment