एप्पल ने लांच किया Apple Intelligence फीचर, पूरी तरह बदल जायेगा एप्पल यूजर्स का एक्सपीरियंस, यहाँ देखें सभी फीचर्स की लिस्ट

एप्पल यूजर्स के लिए यह खबर काफी अहम है। हाल ही में कंपनी द्वारा Apple Intelligence लाइव कर दिया गया है। इसके बाद आईफोन, आईपैड और मेक यूजर्स को कई दमदार फीचर्स इस्तेमाल करने की सुविधा मिली है। ग्राहक अपने डिवाइस को अपडेट करके इन फीचर्स का एक्सेस हासिल कर सकते हैं। यह फीचर्स ग्राहकों के यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी को भी एनहांस करने में मददगार होंगे। साथ ही ग्राहकों की प्राइवेसी को एक लेयर और मजबूती मिलेगी। आईए Apple Intelligence के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Apple Intelligence Launch

Apple Intelligence का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। जो अब कहीं जाकर पूरा हुआ है। कंपनी द्वारा iOS 18.1 OS रिलीज कर दिया गया है। जो एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आता है। इसके आने से यूजर कई टास्क आसानी से और तेजी से पूरे कर सकेंगे। साथ ही ग्राहकों की प्राइवेसी को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसमें स्ट्रीम लाइंड, राइटिंग टूल्स और सीरी को भी लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर दिया गया है। आईए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Apple Intelligence Writing Features

एप्पल इंटेलिजेंस में एप्पल यूजर्स को राइटिंग टूल्स कि सुविधा मिलेगी। जो टेक्स्ट को प्रभावशाली फॉर्मेट में लिखने में सक्षम होगा। यह राइटिंग टूल्स नोट्स, ईमेल, मैसेज और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को भी सपोर्ट करेगा। किसी भी टेक्स्ट को एक क्लिक में दोबारा लिख (री-राइट) सकते हैं। इसके अलावा टेक्स्ट पैराग्राफ को समराइज और फ्रूफ रीडिंग भी करने में सक्षम है। साथी आप टेक्स्ट की टोन भी निर्धारित कर सकते हैं। जैसे प्रोफेशनल या फ्रेंडली आदि। यह टूल यूजर्स को बेसिक ग्रामर चेक करके वर्तनी शुद्धि के लिए सुझाव भी देगा।

Photo सर्च करना हुआ और भी आसान 

फोटोज एप्लीकेशन को और बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ रिफ्रेश किया गया है। साथ ही स्मार्ट सर्च फीचर की भी सुविधा मिलेगी। जिसकी मदद से किसी भी स्पेसिफिक मोमेंट के आधार पर फोटो सर्च करने की सुविधा मिलेगी। क्लीनअप टूल के इस्तेमाल से फोटो में मौजूद किसी भी ऑब्जेक्ट, छाया या रिफ्लेक्शन को सिलेक्ट करके रिमूव कर सकेंगे।

Siri को मिला नया रूप 

Siri को रिफ्रेश कर दिया गया है। जिसमें अब ग्लोइंग इंटरफेस और जबरदस्त वार्तालाप क्षमता देखने को मिलेगी। अब उपयोगकर्ता टेक्स्ट से वॉइस वार्तालाप में स्विच कर सकेंगे। जिससे उनके समय की बचत होगी। इसमें CarPlay नाम से एक अतिरिक्त फीचर भी जोड़ा गया है।

ईमेल और नोटिफिकेश का बेहतर किया गया

यह फीचर खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। जिन्हें हर रोज बहुत सारी ईमेल और नोटिफिकेशन आते हैं। इसके जरिए ईमेल्स और नोटिफिकेशंस को मैनेज करना और भी आसान होगा। यह फीचर सभी मैसेज और नोटिफिकेशन को समराइज करके फिल्टर करेगा। जो भी जरूरी ईमेल और नोटिफिकेशन होंगे। उन्हें हाइलाइट करके दिखाएगा। साथ ही लंबे ईमेल को आसान भाषा में समराइज करने का भी काम करेगा।

एप्पल इंटेलिजेंस में एआई स्मार्ट रिप्लाई की भी सुविधा मिलने वाली है। ज्यादा लंबे और कठिन ईमेल का जवाब देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसे ऑटोमेटेड (स्वचालित) भी कर सकेंगे। 

डाटा और सुरक्षा से जुड़ा फीचर 

एप्पल के एक ब्लॉग से जानकारी मिलती है कि एप्पल इंटेलिजेंस को रोल आउट करने के साथ ही प्राइवेसी को भी खास रूप से ध्यान में रखा गया है। जो एप्पल की हमेशा से ही प्राथमिकता रही है। एप्पल इंटेलिजेंस ज्यादातर टास्क क्लाउड स्टोरेज के बजाय डिवाइस में ही संपन्न किये जाएंगे। इसके अलावा बड़े और भारी टास्क के लिए एप्पल प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटर की भी सुविधा उपलब्ध करा रहा है। जहां ग्राहकों की निजी जानकारी और संवेदनशील डाटा काफी हद तक सुरक्षित रहेगा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment