Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्यकाल का सातवां बजट पेश किया गया है। जिसमें भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को जबरदस्त राहत दी गई है। Budget में की गई घोषणाओं को ध्यान में रखकर सोचा जाए तो इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्मार्टफोन काफी सस्ते होने वाले हैं। जिन पर टैक्स की छूट सहित अन्य कई बेनिफिट देने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है। आइए इस खबर को विस्तार से पढ़ते हैं।
Budget 2024 Automobile Market
देश के PM मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार द्वारा तीसरा कार्यकाल का पहला बजट पेश किया जा चुका है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अपने कार्यकाल का सातवां बजट घोषित किया गया है। जिसमें ऑटो इंडस्ट्री को भी जबरदस्त राहत दी गई है। आने वाले कुछ ही महीनो में इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्मार्टफोन सहित अन्य कई गैजेट्स की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। बजट में ऑटो इंडस्ट्री को कस्टम ड्यूटी, MSME सेक्टर और SKILL Development प्रोग्राम के लिए की गई कई घोषणाओं से भी अच्छी उम्मीदें हैं।
Custom Duty में छूट
वित्त मंत्री द्वारा नए बजट की घोषणा के साथ ही जानकारी दी है, कि लिथियम, कोबाल्ट और रेयर अर्थ एलिमेंट्स खनिज, तांबा, अंतरिक्ष, दूरसंचार, सिक्योरिटी, कोबाल्ट और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र के लिए सभी महत्वपूर्ण है। इन पदार्थ की इंपोर्टेंस को समझते हुए वित्त मंत्री द्वारा कस्टम ड्यूटी यानी सीमा शुल्क पर पूरी तरह से छूट देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही दो खनिजों पर BSD रिड्यूस करने का भी प्रस्ताव किया गया है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे सस्ते
जानकारी के लिए बता दे इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। इन बैटरियो का इस्तेमाल करने के लिए इन्हें भारत के बाहर से इंपोर्ट किया जाता है। जिसके चलते इन पर भारी भरकम कस्टम ड्यूटी सरकार द्वारा लगाई जाती है। जिसके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ती है। अब बजट में सीमा शुल्क में मिली राहत के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इंडिया के बाहर से लाने वाले मैटेरियल्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत मिलेगी। जो सीधे तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतों को कम करने के लिए जिम्मेदार होंगे।
स्टील और तांबा सबसे जरूरी
वित्त मंत्री ने Budget 2024 में कहा है कि स्टील और तांबा व्हीकल के लिए सबसे जरूरी कच्चा माल होता है। इनके उत्पादन की कॉस्ट को कम से कम करने के लिए “फेरो निकाल” और “ब्लिस्टर कॉपर” पर BCD हटवाने का भी प्रस्ताव किया गया है।
कॉपर स्क्रैप पर 2.5 %, फ्रैश स्क्रैप और निकल कैथोड पर जीरो BCD में राहत दी जायेगी। स्टील के उत्पादन में कम खर्च आने के चलते, वाहनों की कीमतें भी सस्ती होगी। जिसके चलते हर कोई इन्हे अफोर्ड कर सकेगा।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने किया बजट का स्वागत
SIAM ( सोसाइटी ऑफ़ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के अध्यक्ष Vinod Agarwal ने Budget 2024 को काफी बेहतर बताया है। वह कहते हैं, कि भारतीय ऑटो मार्केट को लेकर बजट में की गई कई घोषणाए देश के आर्थिक विकास और निरंतरता पर जोर देगा। जिसका सभी को स्वागत करना चाहिए।
Budget 2024 में की गई घोषणाओं के मुताबिक यह योजनाएं अगले 5 सालों में देश के बुनियादी ढांचे को काफी ज्यादा मजबूत बना देगी। और डेवलपमेंट काफी तेजी से होगा। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिलने की काफी ज्यादा संभावना होगी। ग्रामीण विकास और डेवलपमेंट के लिए 2.66 लाख करोड रुपए का खर्च करने वाली कई घोषणाएं अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में काफी कामगार होगी।
ACMA (automotive component manufacturers association of India) के अध्यक्ष श्रद्धा सूरी बजट की सराहना की है। जो विशेष रूप से ऑटो मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में लगातार सतत विकास और आर्थिक स्थिति को मजबूती देने के लिए जिम्मेदार होगा। श्रद्धा सूरी ने MSME और क्रेडिट गारंटी स्कीम को काफी फायदेमंद बताया है।
एंजेल इन्वेस्टर्स को भी टैक्स में राहत दी गई है। जिसके चलते वह किसी भी बिजनेस या स्टार्टअप में बेजिजक निवेश कर सकते हैं। Budget 2024 की घोषणा के चलते स्टार्टअप और कंपनियों को आसानी से फंडिंग मिल सकेगी। जो देश के डेवलपमेंट और आर्थिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में सबसे ज्यादा मददगार होंगे।
स्मार्टफ़ोन होंगे सस्ते
जैसा कि हमने बताया है कि कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है। जिसके चलते भारत के बाहर से इंपोर्ट किए जाने वाले सभी प्रोडक्ट्स और रो मटेरियल पर कस्टम ड्यूटी न देने के चलते काफी फायदा होगा। जो सीधे तौर पर उस प्रोडक्ट की कीमत को रिड्यूस करने के लिए जिम्मेदार होगा। स्मार्टफोन के कॉम्पोनेंट्स भारत के बाहर से काफी मात्रा में इंपोर्ट किए जाते है। जिन पर कस्टम ड्यूटी लगने के बाद इनकी कीमतें आसमान छूने लगती है। मगर कस्टम ड्यूटी में राहत के बाद अब यह प्रोडक्ट सस्ते होंगे, जिनमें मुख्य रूप से स्मार्टफोन मार्केट को बड़ी रात मिली है।