Dans Bhojpuri Movie Collection Hit or Flop: 21 फरवरी को रिलीज हुई खेसारी लाल यादव की डंस फिल्म ने भोजपुरी सिनेमा में नए आयाम स्थापित किये है. फिल्म ने भोजपुरी दर्शकों को एकदम नया सिनेमाई अनुभव कराया है. जैसे देखने के लिए लगातार दर्शकों भी उमड़ रही है. हर कोई खेसारी के नए लुक और दमदार साउथ स्टाइल एक्शन की तारीफ कर रहा है. फिल्म ने कमाई के मामलें में भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. चलिए Dans bhojpuri movie collection hit or flop के बारें में विस्तार से जानकारी लेते हैं.
भोजपुरी फिल्म डंस
धीरज ठाकुर द्वारा निर्देशित और खेसारी लाल यादव अभिनीत डंस फिल्म को रिलीज हुए आज 12 दिन पूरे हो चुके हैं। फिल्म हर किसी को पसंद आई है। यह पहली बार है, जब भोजपुरी सिनेमा में बोल्ड सीन के बजाय एक्शन और थ्रिल को केंद्र में रखकर फिल्म तैयार की गई है। खेसारी ने भी इस फिल्म के लिए अपना हुलिया पूरी तरह से से बदला है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
Dans Bhojpuri Movie Collection
बॉलीवुड हॉलीवुड और साउथ सिनेमा की तरह भोजपुरी फिल्मों के बजट और कलेक्शन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी उजागर नहीं की जाती। हालांकि फिल्म के काम और मुख्य कलाकारों के आधार पर फिल्म के बजट और थियेटर्स के सामने दर्शकों की भीड़ और सोशल मीडिया से मिले रिव्यू को आधार बनाकर फिल्म के कलेक्शन का अनुमान लगाया जाता है।
जिसके मुताबिक भोजपुरी फिल्म डंस लगभग 15 करोड़ के बजट में तैयार की गई है… ऐसा इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का कहना है। जबकि फिल्म को ओपनिंग-डे पर 40 से 45 थिएटर में जगह मिली थी। जिसके मुताबिक फिल्म का पहला दिन कलेक्शन 40 से 45 लाख के करीब रहा होगा।
फर्स्ट शो देखने वाले दर्शकों की ओर से फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रिया मिली। इसके बाद फिल्म ने अगले दिन भी करीब 30 से 35 लाख का कलेक्शन किया और फिल्म की कमाई की यह रफ्तार लगातार जारी रही। हालांकि फिल्म की कमाई के सटीक आंकड़े उजागर नहीं हुए हैं। मगर संभावित रूप से फिल्म ने 12वें दिन तक 5-6 करोड़ के करीब कमाई की होगी।
Bhojpuri Film Duns Hit Or Flop
फिल्म की कमाई फिल्म के बजट के मुकाबला काफी कम हुई है। मगर अभी भी फिल्म का क्रेज खत्म नहीं हुआ है। दर्शक लगातार फिल्म देखने के लिए थिएटर की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। संभावित रूप से यह फिल्म थियेटर से अपने बजट के मुकाबले कमाई कर लेगी। इसके बाद फिल्म को भोजपुरी टीवी चैनलों और यूट्यूब पर भी प्रसारित किया जा सकता है। इसके बाद फिल्म की कमाई बढ़ने की पूरी संभावना बनती नजर आ रहीहै।