पहले शादी का वादा अब जान से मारने की धमकी जानिए काजल राघवानी के आरोपों की सच्चाई

By: महेश चौधरी

On: Thursday, October 24, 2024 12:35 PM

Kajal Raghwani Latest Interview On Khesari Lal Yadav
Google News
Follow Us

इन दिनों सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में है। खेसारी लाल यादव शादीशुदा है। उनपर भोजपुरी सिनेमा की दिग्गज कलाकार काजल राघवानी (Kajal Raghwani Latest Interview) लगातार आरोप लगा रही है कि खेसारी लाल यादव ने उनसे शादी का वादा करके कई सालों तक रिलेशन में रहे। और अब वह अपने वादों से मुकर गए हैं। कुछ समय पहले ही काजल राघवानी ने टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था। जिसके बाद से ही यह मामला काफी सुर्खियों में है।

काजल राघवानी इंटरव्यू

अब काजल राघवानी का एबीपी लाइव न्यूज़ चैनल के माध्यम से एक और नया इंटरव्यू सामने आया है। जिसमें वह अपने और भोजपुरी इंडस्ट्री की दूसरी फीमेल कलाकारों के साथ हुई शोषण की घटनाओं का मुद्दा उठा रही है। काजल लगातार खेसारी लाल यादव पर निशाना साध रही है। जिसमें उन्होंने अपनी और खेसारी लाल की निजी जिंदगी के साथ-साथ खेसारी लाल की पारिवारिक और शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी चौंका देने वाला खुलासा किया है।

काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर लगाए है गंभीर आरोप

यह पूरा मामला दो सप्ताह पहले काजल राघवानी द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू से शुरू होता है। जिसमें काजल ने खेसारी लाल यादव पर झूठे वादे करके शोषण करना और वादे से मुकर जाने का आरोप लगाया था। काजल का कहना है कि खेसारी लाल यादव ने लगभग दो-ढाई साल पहले अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी करने का वादा किया था।

इसके बाद काजल ने उनके साथ रिलेशनशिप में रहने की सहमति जताई थी। हालांकि 2 साल तक रिश्ते में रहने के बाद जब खेसारी लाल यादव से काजल ने शादी की बात कहीं तो उन्होंने काजल से शादी करने से मना कर दिया। और डराना धमकाना शुरू किया। (ऐसा काजल राघवानी द्वारा इंटरव्यू में बताया गया है।)

काजल को खेसारी ने कैसे फसाया अपने प्यार के जाल में

काजल ने इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हैं वह बताया कि आखिर वह शादीशुदा खेसारी लाल यादव के प्रेम जाल में कैसे फांसी और लगातार 2 सालों तक झूठे वादों के आधार पर रिलेशनशिप में रही।

काजल का कहना है कि जब वह फिल्म या गानों के सिलसिले में खेसारी लाल से मिलती थी। तो वह उसे अकेले में बातचीत करने के लिए लेकर जाते थे। जहां खेसरा अपने खराब वैवाहिक रिश्ते को लेकर बातचीत करते थे। वे काजल से कहते थे कि “मेरी पत्नी मुझे बिल्कुल भी इज्जत नहीं देती है। और मेरे बच्चे भी मुझसे तमीज से बात नहीं करते हैं. उन्हें सिर्फ मेरा पैसा और नाम चाहिए।” इतना ही नहीं काजल ने बताया कि खेसारी ने उन्हें कई बार यह कहा है कि वे इन सब चीजों से तंग आकर सुसाइड कर लेंगे।

जब काजल खेसारी से कुछ दिनों तक बात नहीं करती थी तो खेसारी की टीम के सदस्य काजल को बताते थे कि वह ना ही तो खाना खा रहे हैं और ना ही ठीक से सो पाते हैं। उन्हें आपकी बहुत याद आती है। इन तमाम चीजों के बाद काजल राघवानी का दिल खेसारी पर पिघल गया। इसके बाद काजल ने सहानुभूति और इस वादें के साथ खेसारी को स्वीकार किया कि वह जल्द ही अपनी पत्नी को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे।

अक्षरा सिंह को भी खेसारी ने बनाया शिकार – काजल का बयान

काजल राघवानी ने कहा है कि खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह के साथ भी मेरे जैसे ही किया है। इसके अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री में और भी ऐसी कई महिला कलाकार है। जिनके साथ यह सब कुछ हो चुका है। उनके साथ के वीडियो कॉल के दौरान लिए गए स्क्रीनशॉट और कई अश्लील तस्वीरें खेसारी लाल यादव के फोन में सेव है। काजल को भी अश्लील फोटोज वायरल करने की धमकी देकर डराने की कोशिश की जा रही है।

अब काजल राघवानी के आरोप किस हद तक सही है। यह तो जांच में ही सामने आएगा। फिलहाल खेसारी लाल यादव की ओर से इन पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Leave a Comment