Nvidia बनी एप्पल और माइक्रोसॉफ़्ट से बड़ी कम्पनी, मार्केट कैप $ 3.34 ट्रिलियन हुआ

Nvidia AI बेस्ड चिप बनाने वाली कम्पनी दुनिया की सफल कंपनियों में से एक बन गई है. जिसने Microsoft और एप्पल तक को पीछे छोड़ दिया है. अभी इस कम्पनी का मार्केट वैल्यू लगभग $ 3.34 ट्रिलियन को पर कर गया है. ये वैल्यूवेशन कंपनी में काफी कम समय पर हासिल की है।

जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. वतर्मान में इसके शेयर जबरस्त उछाल के बाद लगभग ढाई गुना तक बढ़ चुके है. आइये जानते है की Nvidia क्या करती है, और Nvidia के करे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

Nvidia Company News

Navidia कंपनी के बारे में 6 महीने पहले तक बहुत कम लोग जानते थे. लेकिन आज के दिन हर कोई इस कम्पनी पर आँखे गड़ाये बैठा है. न्यूज़ लेकर शेयर मार्केट चारों ओर इसी के चर्चे हो रहे है. दरअसल ये एक AI बेस्ड कंपनी है। जो AI चिप डिज़ाइन और तैयार करने का काम करती है. जिसने हाल ही में जबरदस्त वैल्यूवेशन हासिल की है. कम्पनी की आज के दिन लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर वैल्यू बन चुकी है. जो किसी दूसरी बड़ी कम्पनी से भी कई गुना ज्यादा है।

Nvidia Stock Return

इस साल जनवरी से लेकर जून तक कम्पनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है. जिन्होंने भी इसके शेयर में जनवरी ने निवेश किया था. वो अब मालामाल हो चुके है. जून तक कम्पनी ने इस साल में लगभग 181% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है. जिसके बाद कम्पनी शेयर मार्केट में भी चर्चा का विषय बन गई है. सबकी निगाहेँ एप्पल और माइक्रो सॉफ्ट से हटकर Nvidia की ओर आ गई है।

Nvidia Stock Return
Nvidia Stock Return | Credit : Google

जनवरी के शुरुआत में इसका शेयर प्राइस लगभग 48$ के आस-पास चल रहा था. जो अब शानदार उछाल के बाद 135$ प्रति स्टॉक पहुँचा गया है. जिन भी लोगों ने इसमें निवेश किया था, वो ढ़ाई गुना से भी ज्यादा का मुनाफा कमा चुके है. इतने कम समय में इतना अच्छा रिटर्न काफी कम बार ही देखने को मिलता है.

कम्पनी का बिज़नेस मॉडल्स काफी बेहतरीन है. और लम्बे समय तक चलने वाला है. सबसे खास बात ये है की इसके कम्पटीशन में कई कम्पनियाँ अवश्य है, मगर वो इसके मुकाबले काफी कमजोर साबित होती नजर आ रही है. चाइये Nvidia का बिज़नेस मोडल समझते है।

Nvidia कम्पनी की शुरुआत

कम्पनी की स्थापना जेनसन हुआंग ने 1993 में की थी. जिनकी कम्पनी में वर्तमान में लगभग 3.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसकी कुल सम्पति 64 बिलियन डॉलर के करीब है. इन्होंने ही कम्पनी को सफल बनाने में अपना दिन रात लगा दिया। और आख़िरकार इनकी मेहनत रंग लाई.

Nvidia Company Business Model

कम्पनी शुरुआत में तो वीडियो गेम्स और ग्राफिक्स चिप्स बनाने पर फोकस करती थी. लेकिन आगे चलकर कम्पनी ने अपने काम करने के तरीके में बदलाव करने के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स में भी बदलाव किया। और AI बेस्ड चिप बनाने पर पूरा ध्यान दिया। कम्पनी ने बड़े पैमाने पर AI चिप बनाने और AI के फ्यूचर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट करना शुरू किया। कम्पनी ने AI चिप लांच के साथ ही रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर लगभग 10 बिलियन डॉलर्स का खर्च भी किया। जिससे कम्पनी की बुनियादी मजबूती में शानदार मदद मिली।

वर्तमान में Nvidia दुनिया की सबसे बड़ी AI चिप बनाने वाली कम्पनी बन गई है. जिसके आगे एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट भी छोटी कम्पनी लगने लगी है. आज के समय में क्लाउड कंप्यूटिंग और क्रिप्टो माइनिंग में भी इसी कम्पनी की चिप इस्तेमाल की जाती है. साथ ही बता दे माइक्रोसॉफ्ट, क्लाउड ऑपरेशन, गूगल और अमेज़न जैसी बड़ी दिग्गज कम्पनियाँ भी इसी कम्पनी से चिप लेती है।

NVIDIA ने बनाई है ये चिप्स

कम्पनी ने कई चिप्स बनाई है. जो कंप्यूटर, AI, Automated Cars ( टेस्ला) और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए इस्तेमाल की जाती है. NVIDIA द्वारा बनाई गई कुछ चिप्स का नाम और उनके उपयोग की जानकारी नीचे दी गयी है।

  • NVIDIA Tesla V100 यह चिप खासकर डाटा सेंटर्स में परफॉमेंस को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. जो मशीन लर्निंग और डाटा एनालिटिक्स सहित AI प्रोजेक्ट्स में काम आती है।
  • NVIDIA T4 चिप को डिज़ाइन करने का मकसद इंफ्रास्ट्रक्चर, AI और डाटा को कंप्यूट करने के लिए किया गया है।
  • NVIDIA A100 को सबसे ज्यादा इस्तेमाल सुपर कंप्यूटर्स बनाने में किया जाता है। जो हाइपरस्केल डेटा सेंटर्स, हाइ-परफॉर्मेंस और AI से चलने वाले कम्प्यूटर्स में सबसे ज्यादा उपयोगी साबित हुई है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल का उद्देश्य NVIDIA कम्पनी से जुडी ताज़ा जानकारी उपलब्ध कराना है. जिसमे कम्पनी के शेयर से लेकर कम्पनी के बिज़नेस मॉडल सभी के बारे में गहन जानकारी दी है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment