OYO Rooms New Policy : ओयो के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब नहीं जा पाएंगे पार्टनर के साथ ओयो रूम

By: महेश चौधरी

On: Monday, January 6, 2025 7:03 AM

OYO Rooms New Policy
Google News
Follow Us

अगर आप अविवाहित है और अपने पार्टनर के साथ ओयो रूम्स जाते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। हाल ही में OYO ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए अविवाहित जोड़ों (प्रेमी जोड़ों) के लिए एक नया नियम लागू किया है। जिसके बाद अविवाहित जोड़ों को ओयो रूम्स की सुविधा नहीं मिलेगी। चेक-इन करते समय उनसे उनके रिश्ते का वैध सबूत माँगा जाएगा। आइये OYO Rooms New Policy के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

अब अविवाहित जोड़े नहीं जा सकेंगे ओयो (OYO Rooms New Policy)

ट्रैवल बुकिंग के क्षेत्र में सबसे अग्रणी कंपनी ओयो ने अविवाहित जोड़ों के लिए अपने चेक-इन नियमों में संशोधन करते हुए नए नियम जारी किए हैं। जिसके बाद कोई भी अविवाहित जोड़ा बिना वैध प्रमाण दिए कंपनी के पार्टनर होटल में रूम बुक नहीं कर सकता। कंपनी ने यह नए नियम सामाज के साथ तालमेल बिठाते हुए बनाए हैं। ताकि समाज में किसी तरह की भ्रांति न फैले और छवि खराब नहीं हो।

अगर कपल की सगाई हो चुकी है तो तस्वीर या अन्य कोई प्रमाणित सरकारी दस्तावेज आदि दिखा सकते हैं। दूसरी ओर लव एंड रिलेशनशिप में रह रहे कपल अपना सरकारी सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं। यह नया नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह की बुकिंग पर लागू किया गया है।

लगातार मिल रही है शिकायतें 

पिछले कुछ समय से लगातार लोग कोर्ट में अर्जी लगा रहे है कि ओयो रूम्स में अविवाहित जोड़ों को बिना किसी पुष्टि के रूम नहीं दिया जाना चाहिए। इससे समाज पर बुरा असर पड़ता है। इसके बाद ओयो ने भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सामाजिक मुद्दों को ध्यान में रखकर नए चेक-इन नियम लागू किए हैं।

जल्द होगा देशभर में लागू

ओयो कि यह नई पॉलिसी फिलहाल केवल मेरठ में लागू की गई है। अगर मेरठ में इस नई पॉलिसी को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती है तो कंपनी जल्द ही इसे देशभर में अपने पार्टनर होटल के लिए लागू करेगी।

Leave a Comment