आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के दौरान जमुई (बिहार), झारखंड और महाराष्ट्र जैसे चुनावी राज्यों का दौरा करने वाले हैं। इस दौरान वे करीब 6640 करोड रुपए से भी ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शीलाविन्यास भी करने वाले हैं। साथ ही जनजाति गौरव दिवस समारोह में भी पीएम मोदी शामिल होंगे। आईए जानते हैं इन परियोजनाओं से क्या कुछ फायदा होगा? और किस परियोजनाओं में कितना पैसा खर्च किया जाएगा।
PM मोदी बिहार के दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई पहुंच चुके हैं। वे बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की शुरुआत करेंगे। वे सभा का संबोधन करेंगे। इस दौरान 30 राज्य मुख्यालयों, 100 जिला मुख्यालयों और कार्यक्रम में लगभग 549 जिलों की भूमिका रहने वाली है। इस जयंती के साथ ही स्मारक सिक्का और डाक टिकट की भी घोषणा की जाएगी। स्थानीय लोगों के उत्थान और दूर दराज इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार करने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए 6640 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी बिहार के जमुई से पीएम मोदी झारखंड और महाराष्ट्र चुनावी राज्यों को भी साधेंगे। आइए जानते हैं किस परियोजनाओं में कितना पैसा खर्च किया जाएगा।
11000 आवासों में होगा गृहप्रवेश
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान यानी (PM-जनमन) योजना के तहत आदिवासी लोगों के लिए तैयार किये गए करीब 11,000 आवासों में आज गृह प्रवेश होगा। इस दौरान पीएम मोदीजी की उपस्थिति रहेगी। आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट के साथ-साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत अतिरिक्त 30 MMU का भी उद्घाटन किया जाएगा।
6640 करोड़ की योजनाओं का ऐलान
आदिवासी लोगों के लिए आजीविका का सृजन के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आदिवासी छात्रों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 450 करोड रुपए के खर्चे में 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया जाएगा।
जनजातीय क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 500 किलोमीटर लंबी नई सड़कों की घोषणा की जाएगी। जनजातीय बच्चों की रुचि के अनुसार शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त 1110 करोड रुपए के खर्चे में 25 अतिरिक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विश्वविद्यालय की नींव रखेंगे। जिससे यहां के छात्रों को अपनी रुचि के मुताबिक शिक्षा मिलेगी और अपने सपनों को साकार करने के लिए उन्हें बाहर नहीं जाना होगा।
इनके अलावा देश के प्रधानमंत्री विभिन्न परियोजनाओं के तहत 500 करोड रुपये के खर्चे में 25,000 से भी ज्यादा नए आवास और धरती आबा जनजातिय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 1960 करोड़ के खर्चे में 1.16 लाख अतिरिक्त आवास, DEJGUA के तहत 1100 करोड रुपए की लागत में 304 छात्रावास और पीएम जनमन के तहत 66 छात्रावास अतिरिक्त बनाए जाने की घोषणा करेंगे।
पीएम जनमन योजना के तहत 50 नए बहुउद्देशीय केंद्रों का निर्माण, 65 आंगनबाड़ी केंद्र, 55 मोबाइल मेडिकल यूनिट और सिकल सेल अल्युमिनियम उन्मूलन के लिए सभी सुविधाओं से परिपूर्ण चिकित्सा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। साथ ही आश्रम स्कूलों, सरकारी आवासीय स्कूल और छात्रावासों के उन्नयन के लिए अतिरिक्त 500 करोड रुपए की 330 परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी।
आदिवासी समुदायों के इतिहास और विरासत के संरक्षण के लिए दस्तावेजीकरण के उद्देश्य से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा और जबलपुर में दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय, गंगटोक, सिक्किम, श्रीनगर और जम्मू में दो आदिवासी शोध संस्थानों का उद्घाटन किया जाएगा।
नरेंद्र मोदी इस पूरे कार्यक्रम में सुबह 11:00 से शामिल हुए हैं। और करीब 2 से 2:30 बजे तक रहने वाले हैं। इस दौरान संपूर्ण घटनाक्रम दो-तरफा वीडियो कनेक्टिविटी के माध्यम से लगभग 100 प्रमुख जिलों में लाइव टेलीकास्ट की जा रही है। साथ ही 500 से अधिक जिलों की जनता के साथ एक तरफ लाइव स्ट्रीम प्रसारित की जा रही है।