Punjab Amritsar Blackout News : अमृतसर में देर रात धमाकों से मचा हड़कंप, क्या पाकिस्तान ने फिर कर दी नापाक हरकत ?

By: महेश चौधरी

Last Update: May 8, 2025 7:08 AM

punjab amritsar blackout News in hidni
Join
Follow Us

पंजाब के अमृतसर शहर में बीती रात अचानक तीन तेज़ धमाकों की आवाज़ ने लोगों को दहशत में डाल दिया। महज़ 5 मिनट के भीतर लगातार तीन धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं। जिसके तुरंत बाद शहर में दुबारा ब्लैकआउट (Punjab Amritsar Blackout) कर दिया। जो पूरी रात रहा. लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की हिदायत दी गई। साथ ही दुश्मन देश के निशाने पर हो सकने वाले स्थानों को खाली करा दिया गया।

Punjab Amritsar Blackout News

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को देखते हुए 7 मई को पूरे देश में सिविल मॉक ड्रिल का ऐलान किया गया था। जिसके अनुसार पंजाब अमृतसर में रात 10:30 बजे से 11:00 बजे तक ऑल ब्लैक आउट की रिहर्सल की गई। सब कुछ सामान्य चल रहा था। मगर रात करीब 1:15  बजे अचानक से तीन जबरदस्त धमाके हुए। जिससे लोगों में डर का माहौल छा गया। बिना देरी के फिर से पंजाब अमृतसर में ऑल ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई।

अमृतसर में हुए देर रात 3 धमाकें

धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुना आई दी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर और सेना ने बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच शुरू की। शुरुआती जांच के मुताबिक यह आवाज फाइटर जेट की सुपरसोनिक स्पीड की भी हो सकती है। जब भी सुपरसोनिक जेट उड़ान भरते हैं तो धमाके जैसी आवाज उत्पन्न होती है। जिसे सोनिक बूम कहते हैं।

पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और इस ब्लास्ट की तकनीकी जांच की जा रही है। अभी तक धमाकों के पीछे किसी भी तरह का आतंकी एंगल सामने नहीं आया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

ऑपरेशन सिन्दूर से बौखलाया पाकिस्तान

भारत द्वारा हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सर्जिकल स्ट्राइक से पाकिस्तान में डर का माहौल है। इसके बाद पाकिस्तान लगातार सीजफायर कर रहा है। जिसमें भारत के आम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। 7 मई सुबह भी पंजाब के पास एक धमाका हुआ था। हालांकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली

Leave a Comment