Reliance Home Finance: एशिया के सबसे अमीर बिज़नेसमैन मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी की अधिकतर कम्पनियाँ कर्ज में डूब चुकी है. जिसका सबसे ज्यादा असर कंपनियों के स्टॉक्स पर पड़ रहा है. कई कम्पनियों के स्टॉक्स में लगभग 99% की गिरवाट आ चुकी है. जिसके चलते लाखों लोगों ने अपना भारी नुकसान कराया है. इन कंपनियों में LIC ने भी निवेश किया हुआ था. आइये विस्तार से समझते है.
Reliance Home Finance
अनिल अम्बानी की कम्पनी Reliance Home Finance का स्टॉक कुछ साल पहले लगभग 120 रूपये पर चल रहा था. लेकिन आज के समय में यह 4 रूपये के आसपास ट्रेड करने लगा है. स्टॉक में इतनी बड़ी गिरावट आना कोई मामूली बात नहीं। कम्पनी के स्टॉक की वैल्यू लगभग खत्म ही होने वाली है. इससे लाखों निवेशकों को बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.
Reliance Home Finance Stock Price
Reliance Home Finance की कीमत गिरकर 3.92 रूपये के पास आ चुकी है. जो लगातार कई महीनों से गिरता ही जा रहा है. आज भी (23 जून) लगभग 2% गिरावट के साथ बंद हुआ है. जनवरी के शुरुआत में इसकी कीमत 6 रूपये 22 पैसे थी. जो 52 हप्तों का हाई था. जबकि इसका लॉ 1 रूपये 61 पैसे था. लेकिन उतार चढ़ाव के बाद अब शेयर लगभग बर्बाद हो चूका है.
रिलायंस होम फाइनेंस शेयर होल्डिंग
कम्पनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न पर ध्यान दे तो लगभग 0.74% हिस्सा प्रमोटर्स, 99.26% पब्लिक है. जिसमें LIC भी शामिल है. जानकारी के लिए बता दे LIC के पास इस कम्पनी के लगभग 74,86,599 स्टॉक्स है. जो कम्पनी में लगभग 1.54% की हिस्सेदारी बनता है. दूसरी ओर अनिल अम्बानी के पास केवल 5,65,852 स्टॉक्स है. जो केवल 0.12% ही है.
SEBI ने जुर्माना लगाया
हालही में SEBI ने कम्पनी पर लगभग 8 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना स्टॉक एक्सचेंजों को जून 2021 में जारी किये गए NCLT आदेशों से संबधित था. जिसमें कम्पनी ने खुलासा करने में विफलता दिखाई। जिसके एवज में कम्पनी पर यह जुमार्ना लगाया गया है. जिसे 45 दिनों के अंदर चुकाना होगा।
Reliance Home Finance Business Modal
साल 2008 में रिलायंस कैपिटल लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगभग 1,200 करोड़ रूपये के निवेश से Reliance Home Finance की शुरुआत की थी. इस कम्पनी का बिजनेस मोडल होम फाइनेंस और होम लोन था. कम्पनी ने बाजार में पैर जमाने के लिए अनेकों प्रकार की फाइनेंसियल सुविधाएं दी. जैसे बिना गारंटी के लोन और नए घर के लिए लोन आदि शमिल थे.
2017 में आईपीओ आया
कम्पनी ने साल 2017 में अपना IPO लांच किया था. जिसके माध्यम से लगभग 1,084 करोड़ रुपये जुटाए थे. उस समय कम्पनी के शेयर की प्राइस 102 रूपये प्रति शेयर थी.
शेयर बाजार में लिस्ट होने के अलगे साल से ही कम्पनी में कई समस्यायें सामने आने लगी. जिसके चलते कम्पनी की वित्तीय स्थिति डगमगा गई. और शेयर मार्केट में आई गिरावट ने कम्पनी की दुर्दशा करने में योगदान किया। इसके बाद 2019 से कम्पनी में थोड़ा बहुत ग्रोथ नजर आने लगी. लेकिन शायद वो काफी नहीं थी.
आगे चलकर 2020 में कम्पनी के सामने कई समस्याएं आ खड़ी हुई. जिन्होंने कम्पनी की नींव हिला दी. कम्पनी ने एक बार फिर उठने की योजना बनाई और आर्थिक मदद से मुद्दों को हल करने की नाकाम कोशिश की. कम्पनी और शेयर में समय-समय पर उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन पिछले साल से ही लगातार कम्पनी के शेयर में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है।
क्यों फ़ेल हो गयी अनिल अम्बानी की कंपनी
रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी रिलायंस ADAG ग्रुप का हिस्सा है. जिसकी स्थापना मुकेश अम्बानी के भाई अनिल अम्बानी ने की थी. अनिल अम्बानी ने अलग-अलग संस्थाओं के ग्रुप्स के माध्यम से काफी ज्यादा हिस्सेदारी बना रखी थी. जो धीरे-धीरे उनके हाथ से फिसल गई।
इनके पास चार फार्म रिलायंस कैपिटल (RCL), रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCOM), रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड (RNRL) और रिलायंस एनर्जी (REL) है. जिनमें इसकी कुल सम्पति (शेयर) 1,42,384 करोड़ रूपये बताई जाती है.
अनिल अम्बानी बैंक डिफॉल्टर घोषित कर दिए गए है. जिसके बाद कर्ज न चुका पाने की वजह से वो देश छोड़कर विदेश में शिफ्ट हो गए थे. साल 2023 की रिपोर्ट में अनिल अम्बानी पर लगभग 765 करोड़ रूपये का लोन होना बताया गया है. उनकी उम्र 65 वर्ष हो चुकी है. और वो भारत के बहार ही रहते है.
निष्कर्ष : ध्यान रहे ये न्यूज़ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. इसमें किसी भी प्रकार से निवेश की सलाह नहीं दी गई है. बिना अपने फाइनेंस अडवाइजर से बातचीत किये निवेश करना जोखिम भरा है. इसके चलते आपको भारी वित्तीय नुकसान का सामान करना पड़ सकता है. लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेम्बर्स के साथ भी शेयर करे. लेख के सम्बद्ध में कोई शिकायत या सुझाव है तो आप हमारी टीम को संपर्क कर सकते है.