भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री और डांसर तृषाकर मधु इन दिनों चर्चा में है। तृषाकर मधु ने भोजपुरी सिनेमा की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अहम किरदार निभाया है। इसके अलावा तृषाकर लगातार अपने गानों से भोजपुरी सिनेमा में छाई रहतीं हैं। मगर साल 2021 में उनका एक आपत्तिजनक वीडियो लीक होने से उनके करियर को तगड़ा झटका लगा और कलाकारों ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया। अब लंबे समय बाद अब उनके सिनेमा करियर से संकट के बादल छटतें नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिग्गज अभिनेता यश कुमार ने अपनी आगामी फिल्म में तृषाकर को कास्ट किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
यश कुमार के साथ नजर आएगी तृषाकर मधु
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज गायक और अभिनेता यश कुमार ने हाल ही में तृषाकर को अपनी आगामी फिल्म में काम देने की घोषणा की है। तृषाकर मधु पिछले 3 साल से अपने करियर को लेकर चिंता में थी और स्ट्रगल कर रही थी। इस दौरान यश कुमार ने उनका बड़ा सहयोग किया है। तृषा छोटे-मोटे गानों में काम करते हुए अपने आप को इंडस्ट्री में बनाए रखी थी। ऐसी स्थिति में यश कुमार उनके लिए देवदूत साबित हुए हैं।
फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज से गुजर रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के मुताबिक फिल्म का शूटिंग मुहूर्त लगाया जा चुका है। तस्वीरों में यश कुमार और तृषाकर मधु एक साथ नजर आ रहे हैं। यह फिल्म अगले साल तीसरी तिमाही तक रिलीज होगी। हालांकि फिल्म से जुड़ी फिलहाल कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।
MMS लीक होने के बाद नहीं मिल रहा था काम
साल 2021 में तृषाकर मधु का अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक वीडियो लीक हुआ था। जिसके बाद से ही तृषाकर को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया था। लोगों ने तृषाकर के साथ काम करने से इनकार कर दिया। बावजूद इसके तृषाकर मधु लगातार अपने गाने रिलीज करती रही। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 3 साल बाद तृषाकर को फिल्म में देखकर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रहने वाली है।