एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी ने भारत में अपने रेजिडेंशियल प्लान का ऐलान कर दिया है। जिसमें यूजर्स को 30 दोनों का फ्री ट्रायल दिया जा रहा है। स्टार लिंक के आने से रिलायंस जिओ के लिए कंपटीशन और ज्यादा बढ़ गया है। स्टारलिंक के रेजिडेंशियल प्लान की कीमत 8600 प्रति माह है। जबकि रिलायंस जिओ फाइबर के बेसिक प्लान की मासिक कीमत 500 से ₹600 हैं। भारत में स्टारलिंक का सीधा मुकाबला जिओ फाइबर के साथ होने वाला है।
स्टारलिंक ने भारत में शुरू की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाए
एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्टार लिंक ने भारत में अपना पहला सैटलाइट इंटरनेट प्लान लॉन्च कर दिया है। जिसकी प्रति माह कीमत 8600 रुपए रखी गई है। साथ ही 34000 का इंस्टालेशन किट भी खरीदना होगा। जो केवल एक बार का खर्च होगा। कंपनी की ओर से नए ग्राहकों को संतुष्टि दिलाने के लिए एक महीने का फ्री ट्रायल विकल्प भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर यूजर सेवाओं से संतुष्ट नहीं होता है तो यूजर को पूरा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। यह सुविधा उन इलाकों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचने में मददगार साबित होगी जहां मोबाइल और ब्रॉड बैंक इंटरनेट उपलब्ध नहीं है। भारतीय यूजर्स को लंबे समय से स्टार लिंक के रोल आउट होने का इंतजार था। जो अब कहीं जाकर पूरा हुआ है। लेकिन स्टार लिंक के आने से जिओ फाइबर और दूसरे इंटरनेट प्रोवाइडर से के लिए कंपटीशन और बढ़ गया है।
आखिर ₹8600/महीना क्यों?
स्टार लिंक ने अपना सबसे बेसिक प्लान रेजिडेंशियल की कीमत 8600 रुपए रखी है. जो कई लोगों को ज्यादा भी लग सकती है। मगर जिस तरह की सुविधा यूजर्स को मिलने वाली है. उसमें यह कीमती लाजमी है. यूजर को सैटेलाइट इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए लो-अर्थ ऑर्बिट में हज़ारों सैटेलाइट लॉन्च करने पड़ते हैं, उनकी मेंटेनेंस, ग्राउंड स्टेशन, गेटवे आदि की लागत बहुत हाई है। इसके आलावा जब से मार्केट में जिओ ने कदम रखा है, इंटरनेट को काफी सस्ता कर दिया है. जिसके चलते भी लोगों को स्टार लिंक की 8600 रूपये प्रति माह कीमत काफी ज्यादा लग रही है.
इतनी कीमत में क्या मिलेगा?
भारतीय यूजर्स के लिए डेडीकेटेड वेबसाइट Star Link India के मुताबिक ₹8600 वाले सब्सक्रिप्शन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। यूजर हर प्रकार के मौसम में बिना किसी रूकावट के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी के दावे के मुताबिक सेवाएं चालू रहने का समय 99.9 9% होगा। इसका मतलब है स्टार लिंक हर क्षेत्र में हर मौसम में हर परिस्थितियों में काम करता रहेगा। हालांकि वेबसाइट पर इंटरनेट की स्पीड को लेकर कोई जानकारी स्पष्ट में की गई है मगर अनुमान है कि यह पारंपरिक फाइबर इंटरनेट से कई गुना बेहतर स्पीड उपलब्ध कराएगी।
Starlink vs Jio/Airtel
स्टारलिंक ने फिलहाल अपने रेजिडेंशियल प्लान से पर्दा उठाया है। जिसकी कीमत 8600 है। जिसके मुकाबले देखा जाए तो जिओ फाइबर का सबसे बेसिक प्लान 400 + GST से शुरू होता है। जबकि बेस्ट सेलिंग 1499 रुपए प्रतिमा तक पहुंचता है। दूसरी ओर एयरटेल का सबसे बेसिक प्लान 499+gst से शुरू होकर 3999 रुपए प्रतिमा तक पहुंचता है। ऐसे में देखा जाए तो स्टारलिंक का प्लान भी बहुत अधिक नहीं है। इसके आने से दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर के लिए कंपटीशन सीधे रूप से बढ़ने वाला है। हालांकि सभी के अपने-अपने फायदे और नुकसान है।
अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं जहां ब्रॉडबैंड इंटरनेट आसानी से उपलब्ध है तो आपके लिए एयरटेल या जिओ का इंटरनेट एक किफायती और आसान माध्यम होगा वहीं अगर आप एक दूर दराज इलाक़े में रहते हैं जहां इंटरनेट पहुंचना काफी मुश्किल काम है तो वहां स्टारलिंक का सैटलाइट इंटरनेट आपके लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा।
भारत के इंटरनेट प्रोवाइडर इंटरनेट के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि स्टारलिंक सैटलाइट इंटरनेट में इस सुविधा से वंचित रहना पड़ सकता है या इसके लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
भारत में Starlink कब शुरू होगा?
स्टारलिंक अंतिम रूप से भारत में अपनी सेवाएं कब से शुरू करेगा इसको लेकर फिलहाल कुछ भी कहना गलत होगा। मगर स्टारलिंक ने काफी तेजी से अपने प्रोजेक्ट्स को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। साथ ही अपने रेजिडेंशियल प्लान और इंस्टॉलेशन किट की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है जो इस बात की ओर संकेत करता है कि भारत में जल्द ही स्टारलिंक अपनी सेवाएं लागू कर देगा।












