वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार बजट 3.0 पेश किया है। जिसमें युवाओं से लेकर निवेशकों, महिलाओं, कर दाताओं और पेंशन भोगियों सभी को बड़ी राहत मिली है। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने वाली योजनाओं की घोषणा की गई है। इसके साथ ही युवाओं के स्किल डेवलपमेंट को लेकर काफी बड़ा और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जो देश में बढ़ रही बेरोजगारी दर पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगा। आइए बजट 2024 से जुड़ी 10 बड़ी खबरों पर नजर डालते हैं।
युवाओं के लिए 3 बड़ी योजनाएं
देश का भविष्य देश के युवाओं के हाथों में होता है। मोदी सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभावित कदम उठाया हैm जिसके लिए तीन बड़ी योजनाओं की बजट 2024 में घोषणा की गई है। इन योजनाओं के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए खर्च करके युवाओं को आत्मनिर्भर और हाई स्किल्ड बनाने में मदद मिलेगी।
1. पहले रोजगार पर 15 हज़ार की सहायता
जब भी युवा पहली बार जॉब शुरू करेंगे तब उन्हें सरकार द्वारा 3 महीना में ₹15000, प्रति महीना ₹5000 के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी। जो युवाओं के खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित किए जाएंगे। इसके अलावा नौकरी की शुरुआती 4 साल में कर्मचारियों को कंपनी द्वारा ईपीएफओ की सुविधा दी जाएगी। जो उनके सुरक्षित भविष्य और आपातकालीन स्थिति में मददगार होगा। नई नौकरी लेने वाले युवाओं को 2 साल तक प्रति महीने ₹3000 अतिरिक्त दिए जाएंगे। जिससे लगभग 50 लाख युवाओं को फायदा होगा।
2. इंटर्नशिप के साथ 5 हज़ार का लाभ
सरकार ने बेरोजगारी खत्म करने के लिए 5 साल में 20 लाख से ज्यादा युवाओं को हाई स्किल्ड करने की योजना बनाई है। जिसके लिए देश की 500 बड़ी कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप करने का मौका दिया जाएगा। सरकार की इस इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने वाले युवाओं को ₹5000 प्रति महीना इंटर्नशिप भत्ता और ₹6000 की एक मुक्त राशि दी जाएगी। हालांकि इसके लिए कुछ मापदंड निर्धारित किए गए हैं। जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- लाभार्थी युवा की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो।
- युवा के पास ITI, IIM,।CMA और IISER जैसी कोई डिग्री नहीं होनी चाहिए।
- घर के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी नहीं।
- घर का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हो।
3. एजुकेशन लॉन में मिली राहत
आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते युवा अपनी एजुकेशन को पूरी करने के उद्देश्य से लोन लेते हैं। जिस पर भारी भरकम ब्याज चुकाना पड़ता है। बजट 2024 में निर्मला सीतारमण द्वारा घोषणा की गई है कि हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को ही वाउचर के रूप में एजुकेशन लोन में लगभग 3% की राहत दी जाएगी।
इसके साथ ही 25,000 से ज्यादा छात्रों को मॉडल कौशल ऋण योजना का प्रतिवर्ष लाभ दिया जाएगा। जिसमें छात्रों को 7.5 लाख का स्किल मॉडल लोन देंगे। हालांकि स्किल मॉडल योजना के तहत लोन लेने के लिए स्टूडेंट को आईटीआई, पॉलिटेक्निक राज्य केंद्रीय बोर्ड शिक्षा द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों में ही एडमिशन लेना होगा।
4. निवेशकों को बड़ा झटका
लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन पर टैक्स 2.5% और 100 मीटर में पर लगभग 5% बढ़ाया गया है जिसने निवेशकों को बड़ा झटका दिया है लॉन्ग टर्म में कैपिटल गैन यानी कि स्टॉक को निवेशकों ने एक साल या उससे ज्यादा समय तक होल्ड किया है उसे पर लगभग 12.5% है टैक्स देना होगा जो पहले केवल 10% था।
दूसरी ओर शॉर्ट टर्म कैपिटल गैन पर 15% से टैक्स रेट बढ़ाकर 20% कर दिया गया है जिसका साफ अर्थ यह हुआ की लॉन्ग टर्म में कैपिटल गैन में निवेशकों को ज्यादा मुनाफा होगा।
हालांकि निवेशकों को एंजेल टैक्स खत्म करके सरकार ने बड़ी रात दी है अभी किसी भी स्टार पर के लिए फंड जुटाना काफी आसान हो गया है गैर लिस्टेड कंपनियों खासकर स्टार्टअप को फंडिंग फंडिंग में से लगभग 30.9% तक एंजल टैक्स चुकाना पड़ता था जिसको लेकर पिछले 12 साल से मोहिम चलाई जा रही थी कि इसे खत्म किया जाए। सरकार ने एंजल टैक्स को 30.9% से घटाकर जीरो कर दिया है जिससे काफी ज्यादा फायदा होगा।
5. Home Loan लेने पर सब्सिडी की सुविधा
जानकारी के लिए बता दे पीएम आवास योजना का यह दूसरा चरण प्रगति पर है। जिसके माध्यम से 5 सालों में लगभग एक करोड़ परिवारों को होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि यह सब्सिडी कितने प्रतिशत होगी इसका फैसला होना बाकी है। अगले 5 साल के लिए लगभग 10 लाख करोड रुपए की राशि आवंटित की गई है। जो शहरीकरण और डेवलपमेंट में काफी बड़ा रोल निभाएंगी। इससे पहले 2.5 लाख रुपए तक की होम लोन सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती थी। जिसे अब बढ़ाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
6. आयुष्मान योजना का बजट बढ़ाया गया
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का बजट 1.4% बढ़ते हुए 7300 करोड़ों रुपए किए जाने की घोषणा है 2 साल 2023-24 में लगभग 72000 करोड रुपए था। जिससे गरीब और आर्थिक कमजोर वर्ग को रोग का उपचार करने में काफी हद तक मदद मिलेगी और रोग मुक्त भारत मिशन को बढ़ावा मिलेगा।
7. महिला शक्ति और सुरक्षा को बढ़ावा
महिला बाल विकास बजट में 2.5% बजट बढ़ाया गया है। स्त्रियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण में खर्च किया जाएगा। इसी योजना का शुभारंभ साल 2021 में किया गया था जिसका बजट 3146 करोड रुपए रखा गया था जो 2024 में लगभग 26,092 करोड रुपए रखा गया है। बजट 2024 से जुडी विस्तार से जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध PDF डाउनलोड करके विस्तार से जानकारी ले सकते है.