4 New Launched Budget Earbuds: स्मार्टफोन के साथ ईयरबड्स का होना काफी सुविधाजनक होता है। इसके इस्तेमाल से सफर के दौरान अपने पसंदीदा गाना सुनने या कॉलिंग से लेकर ऑनलाइन स्टडी में कई प्रकार की सुविधा मिलती है। बाजार में कई ईयरबड्स मौजूद हैं। मगर कम बैटरी बैकअप और कीमतें ज्यादा होने के चलते ग्राहक ईयरबड्स खरीदने का इरादा ही बदल लेते हैं। मगर हम यहां आपको कुछ ऐसे बेहतरीन ईयरबड्स का सुझाव देंगे, जो किफायती होने के साथ-साथ लंबे समय तक बैटरी बैकअप और शानदार ऑडियो क्वालिटी की पेशकश करते हैं। आईए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।
ईयरबड्स | कीमत |
---|---|
Infinix Buds Neo | 1399/- |
Infinix XE27 | 1699/- |
Redmi Buds 5C | 1999/- |
Noise Buds N1 Pro | 1499/- |
Infinix Buds Neo
4 New Launched Budget Earbuds की लिस्ट में शामिल इंफिनिक्स का यह ईयरबड्स हालही में लॉन्च किया गया है। जो 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। जिसे व्हाइट पर्ल और ब्लैक फ्लेम दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी जबरदस्त है। जिसमें ENC (एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन) और कस्टमाइजेबल सेटिंग की सुविधा मिलती है। ईयरबड्स में समय के साथ अपडेट पाने के लिए अलग से डेडीकेटेड वी-लाइफ एप्लीकेशन उपलब्ध है. जो इसे अन्य ईयरबड्स से यूनिक बनाता है। फीचर्स की बात करें, तो इसमें लो-लेटेंसी गेमिंग मोड़ और मल्टी फंक्शनल टच कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है।
लाइट वेट और आकर्षक डिजाइन में तैयार किया गया यह ईयरबड्स मात्र 1399 रूपये में उपलब्ध होगा। जो IPX4 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग की पेशकश करता है।
Infinix XE27
इंफिनिक्स का यह Earbuds भी 26 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. जो एडवांस्ड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ तैयार किया गया है। जिसके चलते शोर-शराबें वाले वातावरण में भी क्लियर साउंड क्वालिटी की सुविधा मिलती है। इसके अलावा कॉलिंग के दौरान बेहतरीन वॉइस क्वालिटी के लिए ENC सिस्टम लगाया गया है। जो क्रिस्टल क्लियर कॉल के लिए जिम्मेदार है। इसमें काफी फास्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी इंटीग्रेटेड की गई है। जिसमें गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट मिलता है।
कीमत की बात करें, तो यह ईयरबड्स मात्र 1699 में उपलब्ध है. जो काफी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और मल्टी फंक्शनल टच कंट्रोल के साथ आईपीएस4 का वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग की पेशकश करता हैं।
Redmi Buds 5C
रेड़मी के इन ईयरबड्स को 40db हाइब्रिड ANC सपोर्ट के साथ तैयार किया गया है। जो गाने सुनने से लेकर कॉलिंग तक यूजर्स को बेहतरीन अनुभव देता है। ईयरबड्स को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज करने के लिए अलग से डेडीकेटेड एप्लीकेशन उपलब्ध है। जो यूजर को अपने मुताबिक के कस्टमाइज कंट्रोल की सुविधा देता है।
वायरलेस कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.3 और गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट मिलता है। इसकी कीमत मात्र 1999 रुपए है। जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड़ से खरीदा जा सकता है। इसे एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है। जिसके बाद यह अधिकतम 36 घंटे तक प्लेबैक टाइम देता है। जिसके कारण हमने इसे 4 New Launched Budget Earbuds की लिस्ट में शामिल किया है।
Noise Buds N1 Pro
Noise Buds N1 Pro को 14 अगस्त 2024 को लांच किया गया था। जो एडवांस्ड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ बैकग्राउंड नॉइस को ब्लॉक करने की भी सुविधा देता है। जिसके चलते यूजर को इमर्सिव ऑडियो अनुभव का शानदार आनंद मिलता है।
गेमर्स के लिए इसमें अलग से अल्ट्रा लो-लेटेंसी की सुविधा दी गई है। जो उनके गेमिंग अनुभव को अनुकूल बनाता है। इसका क्वाड माइक एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन फीचर शोर शराबें को फिल्टर करके एकदम क्लियर वॉइस कॉल का अनुभव देता है।
ग्राहकों को दमदार बैटरी बैकअप सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके लगभग 200 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। और एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह 60 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है। इसकी कीमत मात्र 1499 है।