अमीर लोग हमेशा मैकबुक ही क्यों खरीदतें हैं ? जानें 5 सबसे बड़े कारण

By: महेश चौधरी

Last Update: January 5, 2025 7:32 AM

Why Rich People Buy Macbook Only
Join
Follow Us

आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल हर कोई करता है। लेकिन जब भी बात अमीर वर्ग की आती है तो वे एप्पल के मैकबुक को ही प्राथमिकता देते हैं। मगर ऐसा क्यों? यह सिर्फ एक स्टेटस सिंबल नहीं है। इसके फीचर्स, गुणवत्ता, मजबूत साइबर सुरक्षा और इकोसिस्टम के चलते लोग विंडोज की तुलना में मैकबुक को ज्यादा बेहतर मानते हैं।

बेहतरीन इको सिस्टम

अमीर वर्ग को एप्पल का इकोसिस्टम सबसे ज्यादा आकर्षित करता है। जिसमें आईफोन, आईपैड और एप्पल वॉच हो तो मैकबुक का इस्तेमाल सहजता से किया जा सकता है और डाटा ट्रांसफर, कॉल, मैसेज और नोटिफिकेशन जैसी सभी चीजों का एक्सेस आसानी (एक ही डिवाइस) से कर सकते हैं।

आईफोन पर आने वाली कॉल को मैकबुक के जरिए रेस्पॉन्ड कर सकते हैं। आईपैड में सेव किए गए नोट्स मैकबुक या आईफोन से पढ़ सकते हैं। यह इंटरकनेक्टिविटी और सिंक्रोनाइजेशन की सुविधा समय की बचत करने के साथ-साथ प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में सबसे अहम रोल अदा करती है। जो अमीर वर्ग के लिए सबसे बड़ा फायदा होता है।

साइबर सुरक्षा

एप्पल के सभी प्रोडक्ट साइबर सुरक्षा के मामले में दूसरे किसी भी ब्रांड से कई कदम आगे हैं। मैकबुक में एप्पल का MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम मजबूत साइबर सुरक्षा फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। जो वायरस और साइबर अटैक से यूजर की संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रखता है। इनमें इनबिल्ड सिक्योरिटी टूल्स जैसे गेटकीपर और सिक्योर बूट दिए गए है। जो डिवाइस को हैकिंग या मालवेयर अटैक से बचाते हैं। जो अमीर लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। 

बिल्ड क्वालिटी

मैकबुक की बिल्ड क्वालिटी काफी खास है। यह एल्युमिनियम से बना है। जो न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि वजन में हल्का और टिकाऊ भी है। इसका स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन हर किसी को आकर्षित करता है। 

परफॉर्मेंस और बैटरी बैकअप

मैकबुक का परफॉर्मेंस इसके सबसे बड़ी खूबी है। एप्पल के M1 और M2 चिपसेट के साथ यह मल्टीटास्किंग और हैवी सॉफ्टवेयर में भी स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस देता है। इसमें बैटरी बैकअप भी काफी शानदार मिलता है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 15 से 18 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि इसके मुकाबले विंडोज 8 घंटे का ही बैटरी बैकअप देते हैं। इनके अलावा भी मैकबुक में कई ऐसी खूबियां है, जिनके चलते मैकबुक अमीर वर्ग को लुभाता है।

Leave a Comment