Deepseek AI News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में क्रांति या चीन का नया जासूसी हथियार? ऑस्ट्रेलिया ने किया चौंकाने वाला दावा

Deepseek AI News: हाल ही में चीनी कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए DeepSeek AI चैटबॉट को अब तक का सबसे एडवांस्ड और सटीक AI बताया जा रहा है। इसकी एंट्री से अमेरिकी स्टॉक मार्केट में हलचल मची और AI सेक्टर की कंपनी एनवीडिया के शेयर 17% तक गिर गए। लेकिन अब इस AI को लेकर सवाल उठ रहे हैं… क्या यह सच में AI की दुनिया में क्रांति लायेगा, या फिर डीप सीक एआई चीन का डेटा चोरी करने का नया हथियार है? 

DeepSeek AI पर लगे डाटा चोरी के आरोप

ऑस्ट्रेलिया की साइंस मिनिस्टर ईडी ह्यूजिक ने डीप सीक एआई को लेकर चौंका देने वाला दावा किया है. ईडी ह्यूजिक के मुताबिक यह चीनी AI चैट बॉट लोगों की प्राइवेसी के लिए एक बड़े खतरे की घंटी बन सकता है। चीनी मोबाइल कंपनी हुवावे से लेकर टिक टॉक और अन्य चाइनीस ऐप्स हमेशा ही यूजर्स की जानकारी एकत्रित करके दूसरी कंपनियों और सरकार के साथ शेयर करते आए हैं। ऐसे में डीप सीक भी ड्रैगन का एक खिलाड़ी हो सकता है। डर है कि इस डाटा का इस्तेमाल खुफिया एजेंसी और सरकार अपने गलत मकसद के लिए कर सकती है। 

ट्रंप ने भी डीप सीक एआई से चेताया 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी डीप सीक को लेकर चेतावनी दी है। वह कहते हैं कि यह अमेरिका के लिए एक बड़ी मुश्किल हो सकता है। हालांकि ट्रंप ने इस बात की भी सराहना की है कि अगर इसका इस्तेमाल करने में बहुत कम लागत आती है और यह सुरक्षित भी है, तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ा परिवर्तन ला सकता है।

ड्रैगन पर लगते आए हैं डाटा चोरी के आरोप

चीन पर पहले भी कई देशों ने आरोप लगाए हैं कि वह टेक कंपनियां के माध्यम से दुनिया भर से डाटा चोरी करता है। टिकटोक को भी कई देशों ने इसी कारण बैन किया था। अब डीप सीक भी काफी सस्ते में अपना सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश किया है। जो यूजर्स को ज्यादा आकर्षित कर रहा है। सस्ते में सर्विसेज उपलब्ध कराना चीन की एक बड़ी चाल भी हो सकती है। और डाटा बेचना डीप सीक की आय का बड़ा स्रोत बन सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment