सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है। जिसके तहत सभी योग्य किसानों को सालाना 2-2 हजार की 3 किस्तों में 6000 रुपए मिलते हैं। आखिरी बार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 में जारी की गई थी। अब किसानों को 19वीं किस्त का इंतजार है। आइये जानते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब आएगी?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त तारीख (PM Kisan Yojana 19th Installment Date)
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त का लाखों किसान इंतजार कर रहे हैं। आखरी बार 18वीं किस्त अक्टूबर 2024 को, 17वीं किस्त जून 2024 और 16वीं किस्त फरवरी 2024 में जारी की गई थी। इस क्रम को देखें तो योजना की 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की जा सकती है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा करीब 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड रुपए की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे। हालांकि 19वीं किस्त केवल उन्हीं किसानों के खाते में क्रेडिट की जाएगी। जिनकी केवाईसी प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि E-KYC कैसे कराये
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने के लिए किसानों को समय-समय पर अपने बैंक खाते की केवाईसी करवाना जरूरी है। जिसके लिए किसान कभी भी बैंक जाकर अपने आधार कार्ड के साथ बैंक केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। जिससे आपका खाता लेनदेन के लिए चालू रहेगा।
इसके साथ एक किसानों को पीएम किसान पोर्टल पर भी अपनी केवाईसी पूरी करानी होगी। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
PM Kisan Samman Nidhi E-KYC
- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचे।
- इसके बाद “फार्मर कॉर्नर” के विकल्प पर क्लिक करते हुए ई-केवाईसी का विकल्प चुने।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और गेट ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- आपका आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। OTP चेक बॉक्स में दर्ज करें और सबमिट करें।
- अब किसान पोर्टल पर आपकी केवाईसी अपडेट कर दी गई है।