तेजी से बदलते समय और डिजिटलीकरण युग के चलते करियर बनाने के लिए सही स्किल और गहरे ज्ञान का होना बेहद जरूरी है। जिसके लिए लोग अपनी डिग्री के साथ-साथ बेहतर कौशल हासिल करने के लिए अलग से भी कई कोर्सेज कर रहे हैं। जो न केवल उन्हें अपने करियर में नहीं ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। बल्कि आज के इस कॉम्पिटेटिव माहौल में भी दूसरे लोगों से आगे बढ़ाने का मौका देते हैं। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही कोर्सेज की सूची देंगे। जो काफी डिमांड में है और यह कोर्स करके आप अच्छी सैलरी वाली जॉब हासिल कर सकते हैं।
टॉप 5 हाई पेइंग स्किल कोर्स
फिनॉसियल अकाउंटिंग | 3 से 6 महीने |
डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स प्रोफेशनल | 8 से 12 महीने |
गूगल प्रॉम्प्टिंग एसेंशियल्स | 3-4 महीने |
प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल | 2-3 महीने |
बिहेवियरल फाइनेंस | 2-3 महीने |
फिनॉसियल अकाउंटिंग
फाइनेंसियल एकाउंटिंग कोर्स में अकाउंटिंग की बेसिक से एडवांस स्तर की जानकारी, बैलेंस शीट तैयार करना और वित्तीय रिपोर्ट को गहराई से समझना जैसा कौशल सिखाया जाता है। यह कोर्स खासकर उन लोगों के लिए बना है, जो वित्त और अकाउंटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। जो आमतौर पर 3 से 6 महीने का होता है। हालांकि ऑनलाइन मोड़ से यह कोर्स बहुत कम समय में पूरा किया जा सकता है। जिसकी फीस 5000 से 20000 तक रहती है।
फाइनेंसियल एकाउंटिंग कोर्स पूरा करके इंटर्नशिप के जरिए आवश्यक अनुभव प्राप्त करें और इसके बाद अकाउंटेंट, फाइनेंस एनालिस्ट और ऑडिटर जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं। एक प्रेशर के तौर पर सालाना 2.5 लाख और 3 सालों के अनुभव के साथ सालाना 10 लाख तक की सैलरी मिल सकती है।
डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स प्रोफेशनल
आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स का क्षेत्र काफी तेजी से अपना दायरा फैला रहा है। हर कोई अपने व्यापार को ऑनलाइन शिफ्ट कर रहा है। जिसके चलते SEO स्पेशलिस्ट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और गूगल एड्स जैसी स्किल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। डिजिटल मार्केटिंग एंड ई-कॉमर्स प्रोफेशनल कोर्स 8 से 12 महीने की अवधि में पूरा किया जा सकता है
जिसकी ऑनलाइन फीस 15,000 से अधिकतम 50,000 तक पहुंचती है। यह कोर्स करने के बाद SEO स्पेशलिस्ट और एनालिस्ट, ई-कॉमर्स मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर और कंटेंट क्रिएटर के तौर पर नौकरी शुरू कर सकते हैं। जिसकी शुरुआती सैलरी 3 लाख सालाना ऑफर की जाती है। 4 से 5 सालों के अनुभव के साथ यह सैलरी 12 लाख सालाना पहुंचती है।
गूगल प्रॉम्प्टिंग एसेंशियल्स
गूगल प्रॉम्प्टिंग एसेंशियल कोर्स में गूगल के सर्च एल्गोरिथम और एडवरटाइजिंग टूल्स का बेहतर इस्तेमाल सिखाया जाता है। साथ ही गूगल एड्स, कीवर्ड रिसर्च और प्रॉम्प्टिंग स्ट्रेटजी जैसी स्किल भी इसमें शामिल है। जब से एआई ने डिजिटल दुनिया में कदम रखा है। तब से गूगल प्रॉम्प्टिंग कोर्सेज की डिमांड तेजी से बढ़ी है।
यह कोर्स तीन से चार महीने की अवधि में पूरा किया जा सकता है। जिसकी फीस 5 से 15 हजार तक रहती है। इसके बाद कीवर्ड रिसर्च, गूगल एड्स मैनेजर, डिजिटल एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट और एआई प्रॉन्प्ट इंजीनियर के तौर पर नौकरी कर सकते हैं। जिसमें अनुभव के आधार पर सैलरी ऑफर की जाती है।
प्राइवेट इक्विटी एंड वेंचर कैपिटल
आजकल हर कोई स्टार्टअप्स में निवेश करना चाहता है। मगर नॉलेज के अभाव में वह ऐसी जगह निवेश कर देते हैं, जहां से उन्हें उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिलता। इसके समाधान में प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल कोर्स एक शानदार विकल्प है। जो सिखाता है कि स्टार्टअप्स में निवेश कैसे किया जाता है और किन मापदंडों के आधार पर कंपनी की वैल्यूएशन निर्धारित की जाती है। यह कोर्स दो से तीन महीने की अवधि में किया जा सकता है। जिसकी ऑनलाइन फीस 20 से 25 हजार है।
बिहेवियरल फाइनेंस (ड्यूक यूनिवर्सिटी)
बिहेवियरल फाइनेंस कोर्स निवेशकों के वित्तीय निर्णय लेने की प्रक्रिया और उनके पीछे के मनोवैज्ञानिक कारणों को समझने में मदद करता है। ड्यूक यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार किया गया यह कोर्स ऑनलाइन मोड़ से 2 से 2.5 महीनें में नि:शुल्क कर सकते हैं। हालांकि सर्टिफिकेट के लिए फीस भुगतान करना होगा। जिसकी फीस लगभग 30,000 से अधिकतम 60,000 तक पहुंचेगी। कोर्स करने के बाद फाइनेंस कंसलटिंग, फाइनेंस एनालिस्ट और फाइनेंस रिस्क मैनेजर जैसे पदों पर नौकरी कर सकते हैं।