Sanchar Saathi App बताएगा आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड चालू हैं, डिजिटल सुरक्षा के लिए लॉन्च हुआ संचार साथी ऐप

हाल ही में दूरसंचार विभाग द्वारा Sanchar Saathi App लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन धोखाधड़ी से लेकर मोबाइल चोरी होने या गुम होने तक की रिपोर्ट चंद सेकंड में की जा सकती है। ऑनलाइन बढ़ रहे धोखाधड़ी के मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकार के इस कदम की सराहना की जा रही है। आइये जानते हैं संचार साथ ऐप क्या है? और संचार साथी ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

संचार साथी ऐप बनेगा डिजिटल सुरक्षा कवच (Sanchar Saathi App)

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संचार साथी ऐप (Sanchar Saathi App) लांच करने के दौरान जानकारी दी कि संचार साथी ऐप के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा मिलेगी और उनकी प्राइवेसी (निजी जानकारी) एक अतिरिक्त लेयर से सुरक्षित रहेगी। फर्जी कॉल और एसएमएस से लेकर मोबाइल गुम या चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करने तक के सारे काम एक ही ऐप के माध्यम से आसानी से किये जा सकेंगे। इस ऐप के आने से ऑनलाइन धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करना और भी आसान हो गया है। जिसे प्ले स्टोर और एप स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

फर्जी कॉल और एसएमएस की रिपोर्ट कर सकेंगे

अगर आपको आने-जाने नंबरों से धोखाधड़ी के उद्देश्य से फर्जी कॉल या एसएमएस आते हैं तो उनकी शिकायत भी इस ऐप के माध्यम से की जा सकेगी। साथ ही आप यह पता कर सकेंगे कि आपके केवाईसी दस्तावेज से कितने सिम निकाले गए हैं और उनमें से कितने नंबर अभी चालू स्थिति में है। आपके केवाईसी दस्तावेज पर आपकी बिना अनुमति के निकाले गए सिम कार्ड को बंद करने का आग्रह भी इस ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। यह ऐप आपके लिए डिजिटल सुरक्षा कवच के तौर पर काम करेगा।

संचार साथी ऐप के उपयोग (Sanchar Saathi App Use)

  • धोखाधड़ी के उद्देश्य से आने वाले कॉल और एसएमएस को रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल्स को रिपोर्ट करें सकेंगे।
  • चोरी हुए या गुम हो चुके मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
  • आपके दस्तावेज पर कितने सिम कार्ड चालू यह पता कर सकते हैं।
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment