हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के पद की शपथ ली है। और अब ट्रंप ने एक बहुत बड़ी घोषणा भी कर दी है। ट्रंप ने The Stargate Project का ऐलान किया है। जो न केवल लोगों को नौकरी देगा, बल्कि उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेगा। इस प्रोजेक्ट में सॉफ्ट बैंक के सीईओ ओपन AI, ओरेकल और मैक्स सहित कई बड़ी कंपनियों के मालिक शामिल है। यह प्रोजेक्ट लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के इन्वेस्टमेंट में तैयार किया जाएगा। आइये जानते हैं ट्रंप का The Stargate Project क्या है?
ट्रम्प का The Stargate Project क्या है?
ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के कुछ दिन बाद ही The Stargate Project का ऐलान किया है। जिसमें ट्रंप के 4 सालों के कार्यकाल में 500 बिलियन अमेरिकी डॉलर इन्वेस्ट किया जाएगा। जबकि इसकी शुरुआत 100 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट के साथ की जा रही है। इस नए प्रोजेक्ट से अमेरिका की बेरोजगारी पर लगाम लगेगी। हजारों नई नौकरियां उत्पन्न होगी और देश की इकोनॉमी को सीधे रूप से फायदा पहुंचाने के लिए यह प्रोजेक्ट काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
The Stargate Project में कौन कौन है ट्रंप के पार्टनर
The Stargate Project में ट्रंप के साथ सॉफ्ट बैंक के सीईओ है। जो इस प्रोजेक्ट के अध्यक्ष भी होंगे। और फाइनेंसियल संबंधित जिम्मेदारियां उठाएंगे। ओपन एआई भी इसका हिस्सा है। जिसे इस प्रोजेक्ट के सबसे बड़े पार्टनर के रूप में देखा जा रहा हैं. और प्रोजेक्ट का संचालन भी ओपन एआई द्वारा किया जाएगा। Oracle और MGX को भी पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है।
दूसरी ओर टेक्नोलॉजी स्तर पर सहयोग करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसे जैसी बड़ी कंपनियां पार्टनर बनी है।
कुछ समय पहले ही ओपन AI के सीईओ Sam Altman ने जानकारी दी थी कि ट्रंप अमेरिका में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने में महत्वपूर्ण रोल निभाएंगे। जिस पर चर्चा हो रही है। तब से ही अंदेशा था कि ट्रंप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की योजना में है। जो अब उजागर हो गया है।