Nothing Phone News: नथिंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जल्द ही भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज नथिंग फोन 3 (Nothing Phone 3) को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज में दो मोबाइल नथिंग फोन 3 और नथिंग फोन 3ए होंगे। कंपनी के सीईओ ने लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। सीरीज के मोबाइल अपने ग्लोइंग इंटरफेस और जबरदस्त डिजाइन के चलते चर्चा का विषय बने हुए है।
Nothing New Phone Launch Date
लंबे समय से नथिंग फोन 3 सीरीज को लेकर अटकलें मिल रही थी। मगर बीते रोज कंपनी के CEO कार्ल पेई ने इस नई सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म करते हुए जानकारी दी है कि यह सीरीज 4 मार्च 2025 को शाम 3:00 बजे भारत में आधिकारिक रूप से लांच कर दी जाएगी।
Nothing Phone 3 Series
सीरीज में संभावित रूप से दो मोबाइल नथिंग फोन 3 और नथिंग फोन 3A को लांच किया जाएगा। जिनमें रियर ग्लोइंग Glyph इंटरफेस मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर दिया जाएगा। जबकि 3A मॉडल में स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर और कम से कम 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज देखने को मिल सकता है।
बेस मॉडल में 6.5 इंच और 3A मॉडल में 6.7 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। जो 120Hz की रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कंपनी ने मोबाइल में एआई पॉवर्ड फीचर्स का विशेष तौर पर ध्यान रखा है। इसमें आईफोन 16 की तरह साइड में एक अतिरिक्त एक्शन बटन भी देखने को मिलेगा।
कितनी होगी कीमत
नथिंग फोन 3 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मगर नथिंग फोन सीरीज 2 की कीमतों को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि नथिंग फोन सीरीज 3 का बेस मॉडल 45,000 और प्रो मॉडल 55,000 की कीमत में लॉन्च होगा।