Kisan Credit Card Loan Limit Increased: जानें बजट 2025 के बाद कितनी बढ़ी KCC लिमिट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 पेश किया है। जिसमें किसानों को बड़ी राहत मिली है। किसान क्रेडिट कार्ड यानी केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए करने की घोषणा की गई है। जिससे विशेष रूप से मध्यम वर्गीय किसानों को बड़ा फायदा पहुंचेगा। वित्त मंत्री के इस फैसले की हर कोई सराहना कर रहा है।

Kisan Credit Card Loan Limit Increased | किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ी 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी है। अब किसानों को फसल के बीज-बुवाई से लेकर बाजार तक पहुंचाने के लिए ₹500000 तक की आर्थिक सहायता मिलेगी। साथ ही ऋण पर ब्याज दर भी काफी कम लागू की जाएगी। ताकि किसानों पर लोन का ज्यादा बोझ ना बने। केसीसी की शुरुआत 1998 में ₹50,000 की लिमिट के साथ की गई थी। जिसमें सरकार ने समय-समय पर बदलाव करते हुए साल 2025 बजट में ₹5,00,000 कर दिया है।

किसान क्रेडिट कार्ड के उपयोग और फायदें

  • किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को सूदखोरों के चंगुल से बचाने का एक बेहतरीन माध्यम है।
  • KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से कम ब्याज पर आसान लोन उपलब्ध हो जाता है। और लोन वापस चुकाने की प्रक्रिया भी लचीली है। 
  • किसान इससे फसल बुआई से लेकर कटाई और अन्य खर्चों के लिए लोन ले सकते हैं.
  • किसान परिवार अपनी अन्य जरूरी जरूरतों को भी इस कार्ड के जरिए पूरा कर सकता है.

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे ले 2025

  1. जिस बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना हो, उसकी वेबसाइट पर जाएं।
  2. उदाहरण के लिए, अगर आप स्टेट बैंक चुनते हैं, तो यहां क्लिक करें।
  3. वेबसाइट पर Agriculture & Rural टैब पर जाएं, फिर Crop Loan में Kisan Credit Card ऑप्शन को चुनें।
  4. यहां आपको Application Form मिलेगा, जिसे डाउनलोड करके भरें। और आवश्यक दस्तावेजो के साथ बैंक में वापस जमा करा दे.
  5. सब कुछ सही पाए जाने पर 7 दिनों के भीतर बैंक खुद संपर्क करेगा और आपका क्रेडिट कार्ड तैयार कर देगा।

जरूरी दस्तावेज

  1. डाउनलोड करके भरा हुआ फॉर्म 
  2. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  3. एड्रेस प्रूफ
  4. पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट इनमें से कोई एक)
  5. फसल और जमीन का विवरण 
  6.  सिक्योरिटी डॉक्यूमेंट्स (2 या 3 लाख से ज्यादा लोन पर)
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment