Ashneer Grover Salman Khan Controversy: सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 के वीकेंड वार में अश्नीर ग्रोवर नजर आए थे। सलमान ने अश्नीर के पुराने कुछ बयानों का सहारा लेते हुए अच्छी खासी क्लास लगाई थी। जिसके बाद अश्नीर को सोशल मीडिया में काफी ज्यादा ट्रॉल का सामना करना पड़ा और उनकी छवि खराब हुई। अब सोशल मीडिया में एक बार फिर यह मुद्दा छिड़ गया है। अश्नीर ग्रोवर ने बिग बॉस शो में हुई घटना को दोहराते हुए फिर से सलमान खान को लेकर बेबाक बयान बाजी की है।
अश्नीर ग्रोवर और सलमान कॉन्ट्रोवर्सी (Ashneer Grover Salman Khan Controversy)
हाल में अश्नीर NIT कुरूक्षेत्र कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने बिग बॉस में उनके साथ हुई घटना का जिक्र करते हुए सलमान खान पर सीधा पलटवार किया। अश्नीर कहते हैं कि “मुझसे फालतू का पंगा लेकर अपना कंपटीशन बढ़ा दिया। मुझे शो में बुलाया गया था, तो मैं शांति से चला गया। अब बुलाकर ड्रामा क्रिएट करने के लिए कह रहे हैं, अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं और ना ही आपको जानता। अब जब नाम ही नहीं जानता तो फिर बुलाया ही क्यों था? कोई मेरी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बन गया और मुझसे मिला तक नहीं ऐसा तो हो ही नहीं सकता।
अश्नीर ने यह सब कुछ अपने बेबाक बोलने के अंदाज में कहकर एक बार फिर सोशल मीडिया में हलचल मचा दिया है। हालांकि यह तो साफ हो गया है कि बिग बॉस सेट पर जो कुछ हुआ वह सिर्फ अश्नीर को नीचा दिखाने के लिए ड्रामा किया गया था। इसके बाद अश्नीर ने ट्वीट कर यह भी मस्का मारा है कि सोशल मीडिया पर कुछ हुआ है क्या?
अश्नीर ग्रोवर और सलमान कॉन्ट्रोवर्सी कैसे शुरू हुई
Ashneer Grover Salman Khan Controversy की शुरुआत साल 2019 से होती है। जब अश्नीर ग्रोवर भारत-पे के फाउंडर थे। उन्होंने रातों-रात कस्टमर बेस बढ़ाने और ग्राहकों का विश्वास जीतने के लिए सलमान खान को भारत-पे के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया था। जिसके लिए सलमान खान ने 7 करोड मांगे थे। मगर मामला 4 करोड़ पर फाइनल हुआ।
इस बात का जिक्र करते हुए अश्नीर ने काफी बड़बोले अंदाज में कहा था कि “साला सलमान खान 4 करोड़ पर मान गया।” इससे खफा होकर सलमान खान ने अश्नीर को बिग बॉस 18 के विकेट वार में आमंत्रित किया और वहाँ सलमान ने कहा कि मैंने तो कभी आपसे मुलाकात भी नहीं की और ना मैं आपको जानता।
इससे अश्नीर की ब्रांड वैल्यू और छवि पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा। बरहाल अश्नीर के इस नए बयान के बाद सलमान खान की और से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।