Lenskart Phonic Smart Glasses: लेंसकार्ट ने लॉन्च किये स्मार्ट ग्लासेस, मेटा को मिलेगी भारत में टक्कर

2023 में मेटा ने मेटा रे-बेन स्मार्ट ग्लासेज पेश किए थे। जो अपने अनोखें फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के चलते जबरदस्त छा गए थे। मगर हाल ही में लेंसकार्ट द्वारा लेंसकार्ट फोनिक स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए गए हैं। जो मेटा रे-बन के लिए भारतीय बाजार में बड़ा कंपीटीटर साबित होंगे। किफायती कीमतों और ज्यादा एडवांस फीचर्स के चलते हर कोई लेंसकार्ट स्मार्ट ग्लासेज की तारीफ कर रहा है।

Lenskart Phonic Smart Glasses Features

Lenskart ने 4 फरवरी को अपने लेंसकार्ट फोनिक स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए हैं। जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइसेज के साथ बेहतरीन तरीके से ऑप्टिमाइज होकर काम करने में सक्षम है। इन स्मार्ट ग्लासेज के माध्यम से यूजर मैसेज भेजने से लेकर रिमाइंडर सेट करने और हैंड फ्री म्यूजिक कंट्रोल जैसे टास्क कर सकता है। हल्का वजन इन्हें आरामदायक बनाता है और स्मार्ट बटन की मदद से कई फंक्शन को स्विच करने में बेहद आसानी रहती है। जो विशेष रूप से यात्रियों और ड्राइवर्स के लिए उपयोगी साबित होंगे।

ये ऑडियो असिस्टेंट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी एडवांस सुविधाओं से लैस है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद लगभग 7 घंटे तक बैटरी बैकअप देते हैं।

Lenskart Phonic Smart Glasses Price

लेंसकार्ट फोनिक स्मार्ट क्लासेस की कीमत मात्र 4000 से शुरू है। जिसका बेस्ट वेरिएंट 7500 तक पहुंचता है। यह स्मार्ट ग्लासेज ऑनलाइन और लेंसकार्ट के कुछ गिने चुने स्टोर्स पर ही उपलब्ध है। जो जल्द ही ऑफलाइन बाजार में भी ज्यादा क्वांटिटी में पेश किये जाएगा। ये मैट ब्लैक और शाइनी ब्लू दो कलर विकल्प में उपलब्ध है। जिन्हें खरीददार अपने सनग्लासेस और प्रिस्क्रिप्शन ग्लास के साथ भी कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। 

लेंसकार्ट फोनिक स्मार्ट ग्लासेस बनाम मेटा रे-बन ग्लासेस

फीचर्स और क्वालिटी के नजरिए से देखा जाए तो मेटा रे-बेन स्मार्ट ग्लासेज काफी बेहतर है। मगर भारतीय ग्राहक हमेशा ही प्रोडक्ट की कीमत को मुख्य रूप से देखते हैं। इस नजरिया से लेंसकार्ट का दबदबा बढ़ता नजर आ रहा है। कम बजट के साथ खरीदारी करते हैं तो लेंसकार्ट शानदार विकल्प होगा और अगर आप टेक्नोलॉजी प्रेमी है, तो मेटा ग्लासेज खरीदना ज्यादा बेहतर होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment