बांग्लादेश में ऑपरेशन डेविल हंट क्या है? 1300 से भी ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी, जानिए कब खत्म होगा डेविल हंट

अगस्त 2024 से ही बांग्लादेश के जमीनी हालत कुछ ठीक नहीं है। लगातार अल्पसंख्यकों और आवामी लीग के नेताओं के घरों पर जानलेवा हमलों की घटनाएं सामने आई आ रही है। जिसके चलते देश में अशांति की स्थिति उत्पन्न हुई है। बिगड़ते हालातों पर काबू पाने के लिए अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने “ऑपरेशन डेविल हंट” शुरू किया है। चलिए जानते हैं ऑपरेशन डेविल हंट क्या है? और इसके तहत अब तक क्या कुछ किया जा चुकी है।

क्या है ऑपरेशन डेविल हंट 

इस्लामी मुल्क बांग्लादेश के हालात समय के साथ ज्यादा गंभीर होते जा रहे हैं। पिछले साल हुई बड़ी हिंसक घटना ने दुनिया भर का ध्यान खींचा। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया गया था। उनके पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर को आग वाले कर दिया गया था। इसके बाद शेख हसीना ने अपनी जान बचाकर भारत में शरण ली।

अब मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली सरकार ने शेख हसीना के समर्थकों द्वारा की जार रही हरकतों पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन डेविल हंट शुरू किया गया है। जिसके तहत सुरक्षा बलों ने अब तक 1300 से भी ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 

कब तक चलेगा ऑपरेशन डेविल हंट 

बांग्लादेश में जारी ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ पर यूनुस सरकार का बड़ा बयान आया है। सरकार का कहना है कि यह अभियान विशेषकर उन लोगों के खिलाफ छेड़ा गया है, जो पिछली तानाशाह सरकार से जुड़े थे और गाजीपुर में छात्रों पर हमला किया था। गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन तब तक चलेगा जब तक सभी ‘उपद्रवियों’ को कानून के कटघरे में नहीं लाया जाता। और उन्हें सजा नहीं मिल जाती। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment