Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) विवाद: India’s Got Latent शो पर कानूनी कार्रवाई और सार्वजनिक प्रतिक्रिया

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, February 11, 2025 10:50 AM

Ranveer Allahbadia
Google News
Follow Us

फेमस यूट्यूबर Ranveer Allahbadia को इंडियाज गॉट लेटेंट कॉमेडी शो में की गई टिप्पणी के चलते जमकर ट्रॉल का सामना करना पड़ रहा है। लोग उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। इस पूरे मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग भी हस्तक्षेप कर चुका है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और फैंस की रणवीर पर क्या प्रतिक्रिया आई है।

Ranveer Allahbadia विवाद | क्या है पूरा मामला 

हाल ही में रणवीर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में नजर आए थे। जहाँ उन्होंने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ कर अपने आप के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी। उनके इस सवाल ने उनके विचारों और संस्कारों भी सवाल खड़े कर दिए।

दरअसल Ranveer Allahbadia कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि “क्या आप अपने माता-पिता को अपने बाकी के जीवन में हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहोगे? या फिर उनके साथ एक बार शामिल होकर, इसे हमेशा के लिए रोकना चाहोगे?” 

रणवीर ने यह टिप्पणी इंग्लिश में की। जिसपर शो में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां भी बजाई। मगर जब यह वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ तो इसने सोशल मीडिया पर बवंडर मचा दिया। हर कोई रणवीर के इस बयान की आलोचना करने लगा। जल्द ही यह मुद्दा कानूनी दायरे में भी आ गया।

इंडियाज गॉट लेटेंट स्टूडियो पहुंची मुंबई पुलिस 

सोशल मीडिया में मामला ज्यादा बिगड़ता देख मुंबई पुलिस भी एक्शन में आ गई। मुंबई पुलिस की एक टीम ने उस स्टूडियो का दौरा किया, जहाँ यह विवादास्पद कॉमेडी शो शूट किया गया था। हालांकि फिलहाल इस पूरे मामले में किसी की गिरफ्तारी या किसी से पूछताछ नहीं की गई है। मगर मुंबई पुलिस ने भी अपना हस्तक्षेप किया है।

दूसरी ओर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी यूट्यूब इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड मीरा चैट को इनवॉइस जारी किया है। जिसमें इस आपत्तिजनक वीडियो को 10 दिनों के भीतर हटाने और इसकी कॉपी संबंधित थाने में भेजने की माँग की गई है।

Ranveer Allahbadia ने भी मांगी माफी

रणवीर पिछले कुछ सालों से “Beer Biceps” यूट्यूब चैनल के जरिए जबरदस्त छाए हुए हैं। जहां वे कई बड़े पॉलिटिशियन, बिजनेसमैन, संत-महात्मा, रिटायर्ड जवान और इनफ्लुएंसर्स के साथ प्रोडकस्ट शूट कर चुके हैं। रणवीर अपने वीडियोज में हिंदू धर्म को खूब प्रमोट करते हैं। अब उनके इस विवादास्पद बयान के बाद लोगों ने उन्हें यह कहकर ट्रॉल करना शुरू कर दिया है कि आप सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं।

इंडियाज गॉट लेटेंट शो के जरिए आपकी घटिया सोच लोगों के सामने आ चुकी है। यह कोई क्रिएटिविटी नहीं बल्कि मानसिक विकृति है। अन्य कई तरीकों से फैंस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसके बाद रणबीर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी है।

Leave a Comment