आज के समय की जंग में फाइटर जेट्स किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत के रूप में देखे जाते हैं। जो खतरनाक हथियारों से लैस और तेज रफ्तार के साथ दुश्मन को देखते ही देखते तबाह करने की क्षमता रखते हैं। जब भी Top 5 Fighter Jet in The World की बात होती है तो अमेरिका के फाइटर जेट्स सबसे पहले आते है. अमेरिका, रूस, चाइना और भारत ऐसे देश है, जिनके पास दुनिया के सबसे ज्यादा घातक फाइटर जेट्स है. चलिए Top 5 Fighter Jet in The World के बारें में विस्तार से जानते हैं.
Top 5 Fighter Jet in The World
अमेरिका का F-22 रैप्टर फाइटर जेट: लॉकहीड मार्टिन द्वारा विकसित F-22 रैप्टर को दुनिया का सबसे बेहतरीन स्टील्थ फाइटर माना जाता है। इसकी स्पीड Mach 2.25 है, और यह 65,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है। यह फाइटर जेट 20mm M61 वल्कन तोप और AIM-120 AMRAAM मिसाइलों से लैस होता है। जिसकी स्टील्थ तकनीक (राडार में डिटेक्ट न होने) और सुपरक्रूज़ क्षमता इसे दुनिया के अन्य फाइटर जेट्स से अलग बनाती है। इसका इस्तेमाल साल 2014 में अमेरिका द्वारा ISI के खिलाप किया गया था.
F-35 लाइटनिंग II (अमेरिका)

F-35 लाइटनिंग II भी अमेरिका द्वारा तैयार किया गया है. जिसके तीन वेरिएंट्स F-35A, F-35B, और F-35C उपलब्ध है. यह फाइटर जेट Mach 1.6 की अधिकतम रफ़्तार से उड़ता है. जो 50 हज़ार फिट तक की ऊँचाई तक बिना किसी रुकावट के उड़ उड़ान भरता है. इसमें 25mm GAU-22/A तोप और AIM-120 मिसाइलें लगी हुई हैं। इसकी सेंसर फ्यूजन और स्टील्थ क्षमताएं इसे खास बनाती है. F-35 लाइटनिंग II फाइटर जेट का अमेरिका ने ISI के खिलाप और साल 2023 में इजराइल ने इराक और सीरिया के खिलाप (हमास कॉन्फ्लिक्ट) इस्तेमाल किया था.
सुखोई Su-35S (रूस)

Su-35S एक 4.5 पीढ़ी का एक फाइटर जेट है, जिसे “सुपर फ्लैंकर” के नाम से भी जाना जाता है। यह फाइटर जेट Mach 2.25 की अधिकतम स्पीड से उड़ता है और 65,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। इसकी थ्री-डायमेंशनल थ्रस्ट वेक्टरिंग और हाई मैन्युवरबिलिटी इसे डॉगफाइट्स में प्रभावी बनाती हैं। सुखोई Su-35S 30mm GSh-30-1 तोप और R-77 मिसाईलों से लैस है. इसका इस्तेमाल रूस और यूक्रेन के वार में किया गया था.
चीन का चेंगदू J-20 माइटी ड्रैगन

चीन का चेंगदू J-20 माइटी ड्रैगन फाइटर जेट चीन का पहला 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है। जो 66,000 फीट की ऊंचाई और अधिकतम Mach 2.0 की स्पीड से उड़ान भरता है. इसमें 23mm तोप और PL-15 मिसाइलें लगाई गई हैं। यह फाइटर जेट स्टील्थ डिज़ाइन और लंबी दूरी की मिसाइल क्षमताओं के लिए प्रसिद्द है. हालाँकि अभी तक यह जेट किसी जंग में इस्तेमाल नहीं किया गया. मगर चाइना पेट्रोलिंग के लिए इसका खूब इस्तेमाल करता है.
रूस का डसॉल्ट राफेल फाइटर जेट

राफेल एक 4.5 जनरेशन का मल्टीरोल फाइटर जेट है। जो हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला करने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड Mach 1.8 है, और यह 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने की क्षमता रखता है। जो 30mm DEFA 791B तोप, SCALP बम और Meteor मिसाईलों से लैस हैं। इसकी SPECTRA इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली इसकी सबसे बड़ी खूबी है. डसॉल्ट राफेल फाइटर जेट भारतीय वायु सेना की भी सबसे बड़ी ताकत है. जिसने साल 2019 में पाकिस्तान बालाकोट पर एयर स्ट्रीक में अहम भागीदारी निभाई थी. इसलिए इसे भी Top 5 Fighter Jet in The World की लिस्ट में शामिल किया गया है.