Craig Federighi: Apple Poster Boy Biography in Hindi

जिस कम्पनी में स्टीव जॉब्स जैसे टेक के महान इंसान के होते हुए भी कोई दूसरा व्यक्ति लाइम लाइट में आ जाये तो ये वाकई में काबिले तारीफ है। हम बात करे रहे हैं एप्पल पोस्टर बॉय Craig Federighi की, जो आजकल सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं। जानकारी के लिए बता दे साल 2008 के लगभग से ही Craig Federighi एप्पल में काम कर रहे हैं। जिन्होंने iphone से लेकर macOS तक सभी प्रोडक्ट्स को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Apple Poster Boy Craig Federighi

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल एप्पल ने हाल ही में WWDC 24 इवेंट आयोजित किया था. ये इवेंट न्यूज़ जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण था. जिसमें हर एक छोटी बड़ी खबरों को कवर किया जा रहा था. लेकिन इस इवेंट की पूरी लाइम लाइट ना ही टिम कुक बने और न ही कम्पनी। बल्कि इस इवेंट में सबसे खास कोई किरदार था तो वो है Craig Federighi. जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी थी।

Who is Craig Federighi?

Craig Federighi एप्पल कम्पनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत है। जो कम्पनी की लीडरशिप में अहम रोल अदा करते है. कम्पनी से जुडी किसी भी प्रकार की सूचना को ये सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करते है। ये एप्पल कम्पनी की साल 2009 से ही बागडोर संभाल रहे है। इन्होंने कम्पनी के शुरू होने के दो साल बाद से ही iOS और MacOS के डेवलपमेंट में काम करना शुरू कर दिया था. जो अब तक कम्पनी का मजबूत पायदान बनकर खड़े है।

क्यों हो रहे हैं सोशल मीडिया में वायरल

आजकल सोशल मीडिया और न्यूज़ में Craig Federighi काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। हर कोई इनकी बात कर रहा है. दरअसल ये कम्पनी के किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोडक्ट को अपने खास अंदाज में लोगों के सामने पेश करते है. जो काफी मजेदार लगता है. हालही में इन्होंने इवेंट में प्रोडक्ट का विवरण देने से पहले कुछ ऐसे मीम टाइप की हरकतें की जो हर किसी का ध्यान इनकी ओर खींचने में सफल रही. जिससे ऑडियंस का पूरा ध्यान Craig Federighi की बातों पर था।

Craig महाशय पिछले कुछ सालों में एक मीम मैटेरियल के रूप में उभरकर निकले है. इन्होंने WWDC 24 (डेवलपर कॉन्फ्रेंस) में सभी का ध्यान खींचने के लिए सबसे पहले पूरी टीम सहित हवाई जहाज से कूदकर एप्पल पार्क में एंट्री लेते है. जबकि इवेंट के दूसरे पार्ट में जबरदस्त स्टंटबाज़ी के साथ स्टेज सँभालने पहुँचते है. इवेंट में मौजूद सभी लोग भ्रमित हो गए कि कहीं ये कोई Ai द्वारा तैयार किया गया कोई वीडियो तो नहीं है।

Craig Federighi कभी डांस करते हुए आते है, तो सभी बास्केटबॉल लेकर एंट्री लेते है। यहाँ तक की इनकी हरकतों को देखकर कम्पनी ने इनको COOLEST Apple एग्जीक्यूटिव का ख़िताब भी इनके नाम कर दिया है। हालाँकि कभी-कभार ये काफी बोरिंग जोक्स भी सुनाते है, और इनको टेक दुनिया में डैडी कहने में भी कोई हिचकता नहीं है. कम्पनी के इवेंट्स में हर कोई उनसे मिलने और बात करने की कोशिश करता है. ओवरआल बात करे तो कम्पनी में स्टीव जॉब्स जैसे महान शख्स के होते हुए भी स्टेज पर Craig Federighi खड़े हो जाये तो हर कोई अपनी आँखे इनकी ओर घुमा लेता है.

Craig Federighi Biography

इनका जन्म सैन लिएंड्रो, कैलिफ़ोर्निया में 1968 में हुआ था. इन्होने कैलिफोर्निया के लाफायेट में एकलानेस हाई स्कूल से अपनी स्नातक की पढाई पूरी की. इन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक और कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की. कैरियर की बात करें तो इन्होंने नेक्सटी में काम किया. जहाँ इनकी एंटरप्राइज ऑब्जेक्ट फ्रेमवर्क के विकास की भूमिका थी. साल 2009 में एप्पल में नौकरी शुरू की. जहाँ ये अभी भी सीनियर अधिकारी के पद पर कार्यरत है।

Craig Federighi Per Month Salary

जैसे की हम जानते है की Craig Federighi दुनिया की सबसे बड़ी टेक कम्पनी एप्पल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर काफी सालों से कार्यरत है. जहाँ इनकी मंथली सैलरी भी काफी ज्यादा होगी। लेकिन इंटरनेट और न्यूज़ जगत में इनकी सैलरी को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं है। इनकी महीने की सैलरी कितनी है, ये इनकी निजी जानकारी है, जिसको हम खोजकर सार्वजनिक करने का अधिकार नहीं रखते. लेकिन इनकी कुल नेटवर्थ की जानकारी निचे दी गई है।

2024 के ताज़ा आकडो के मुताबिक इनकी कुल सम्पति लगभग $324 मिलियन है. साथ ही इनके पास एप्पल इंक. के लगभग 1,679,584 स्टॉक्स भी है. जिनकी कीमत काफी ज्यादा है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में एप्पल के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट Craig Federighi के बारे में जानकारी दी गई है. ये लगातार सोशल मीडिया में छाए रहते है. इनकी पहचान एप्पल पोस्टर बॉय और COOLEST Apple एग्जीक्यूटिव के तौर पर भी की जाती है. बरहाल इस न्यूज़ का उद्देश्य सिर्फ जानकारी प्रसारित करना है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment