Tecno Spark 20 Pro 5G : मोबाइल मार्केट में हर रोज एक न एक नया मोबाइल लांच होता रहता है. ऐसे में कस्टमर जब अपनी जरूर के अनुसार कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहता है तो आवश्यकता से अधिक ऑप्शन होने के कारण वो अपने लिए एक सही मोबाइल का चुनाव नहीं कर पाता और बजट या किसी अन्य कारण के चलते गलत मोबाइल खरीद लेता है.
जिसके कारण उसका मोबाइल खरीदना का मुख्य उद्देश्य पूरा नहीं हो पाता। लेकिन इस न्यूज़ लेख में हम आपको एक शानदार मोबाइल की जानकारी देंगे जो आपके लगभग सभी आवश्यक उपयोगों के लिए एकदम परफेक्ट मोबाइल होगा। और इसकी सबसे खास बात ये है की ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है।
Tecno Spark 20 Pro 5G
स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Tecno द्वारा Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल स्तर पर लांच कर दिया गया है. जो एक शानदार स्मार्टफोन है. इसकी कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी परफॉमेंस और यूजर एक्सपीरियंस सब कुछ एकदम परफेक्ट है। यह मोबाइल कल के ही दिन यानि 19 जून 2024 को ही लांच हुआ है, जो मार्केट में कदम रखते ही सुर्खियों में आ गया। इसकी मार्केट में लॉन्चिंग के पहले से ही काफी डिमांड होने लगी थी। आइये इसकी प्राइस और अन्य स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते है।
Tecno Spark 20 Pro 5G Specifications
ये Tecno का बजट फ्रेडंली स्मार्टफोन होने वाला है. जो मिडल क्लास लोगों के लिए एकदम सही विकल्प होगा। इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो ये मोबाइल 6.78 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ देखने को मिलता है. जो 120Hz की रिफ्रेश रेट पर चलता है।
प्रोसेसर के मामले में भी ये मोबाइल आज के समय के अनुसार ही लेटेस्ट बनाया गया है। जो मोबाइल की स्मूथ परफॉमेंस के लिए जिम्मेदार है। इसके प्रोसेसर की जानकारी निचे दी गया है।
Processor
टेक्नो के इस लेटेस्ट लॉन्चेड मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 5G प्रोसेसर दिया गया है. इसका प्रोसेसर जो 2.4 GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है. यह मोबाइल Android 13 बेस्ड है.जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है.
यह मोबाइल मल्टीपल इस्तेमाल के लिए भी एकदम बेस्ट है. इसमें गेमिंग, एडिटिंग और फोटो शूट जैसे आसान काम स्मूथली कर सकते है। हालाँकि इस मोबाइल के प्रोसेसर के साथ आपको ज्यादा भारी गेमिंग खेलने में कुछ दिक्क्तों का सामना करना पड़ सकता है।
Camera Quality
बात की जाये कैमरा क्वालिटी की ये स्मार्टफोन रियर पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच किया गया है. जिसमे 108 MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इसमें सामने की ओर 32 मेगा पिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिलता है। इस मोबाइल के इस्तेमाल से वीडियो और फोटोग्राफी काफी शानदार लेवल की कर सकते है. ओवरआल बात करे तो कैमरा क्वालिटी की नजरिये से इसको लेकर कोई खास शिकायत नहीं होने वाली।
Battery Backup
जानकारी के लिए बता दे ये मोबाइल बैटरी के मामले में काफी बेहतरीन साबित होगा। क्योंकि इसमें एक 5000mAh पावर की दमदार बैटरी लगाई गई है. जो लगातार 8 से 10 घंटे तक मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान अच्छा बैकअप देती है. दूसरी ओर अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल काफी कम या औसत रूप से करते है तो ये आपको 24 घण्टे तक का बैकअप आसानी से देगी। इसके साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 33W सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।
Tecno लेटेस्ट लॉन्चेड मोबाइल
जानकारी के लिए बता दे Tecno कम्पनी द्वारा हालही में ओर भी कई स्मार्टफोन लांच किये गए है. जो बजट फ्रेडंली होने के साथ-साथ शानदार परफॉमेंस देते है। जिनमे TECNO Spark Go, कैमन 30 प्रीमियर 5G और Tecno Pova 6 Pro 5G मोबाइल शामिल है। ये मोबाइल मार्केट में अच्छा पर्फ़ोम कर रहे है।
Tecno Spark 20 Pro 5g Similar Phones
टेक्नो स्पार्क 20 pro 5g मोबाइल के सिमिलर भी मार्केट में कई मोबाइल्स मौजूद है. जो इसके लांच होते ही मुकाबला कर रहे है। इन मोबाइल्स में Infinix Hot 40 Pro, Tecno Pova 6 Pro, Moto G34 और Tecno Pova 6 Pro मोबाइल शामिल है।
भारत में कीमत
टेक्नो स्पार्क 20 pro 5g की प्राइस की बात करे तो ये मोबाइल काफी सस्ते दामों में ही मिल रहा है. इतनी कम कीमत ये 5G इंटरनेट स्पीड की सुविधा में मोबाइल मिलता काफी शानदार डील है. इसकी कीमत मात्र 12,999 रूपये है. जो स्टूडेंट और मिडल क्लास कस्टमर्स के लिए शानदार ऑप्शन है।
डिस्कलमेर : इस न्यूज़ आर्टिकल का उद्देश्य टेक्नो स्पार्क 20 pro 5g मोबाइल से जुडी जानकरी देना है. जो हालही में मार्केट में लांच हुआ है. लेख में उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण जानकारी इंटरनेट और ऑफिसियल साइट से एकत्रित की गई है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमारी टीम को सूचित करे।