2025 की टॉप सुपरहिट फिल्मों की सूची, जानिए किसने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल?

By: महेश चौधरी

Last Update: June 17, 2025 2:08 PM

2025 की टॉप सुपरहिट फिल्मों की सूची
Join
Follow Us

2025 में अब तक कई दमदार फिल्में रिलीज़ हो चुकी है. मगर इनमें से कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है. जिन्होंने न केवल दर्शकों के दिलों पर बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी-खासी छाप छोड़ी है. इनमें Final Destination: Bloodlines, Sinners, Thunderbolts (The New Avengers) और A Minecraft जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. कुछ फिल्मों ने अपने शानदार एक्शन से लोगों को लुभाया, तो कुछ ने गेमिंग, एनीमेशन और पुरानी डरावनी यादों को फिर से ज़िंदा कर दिया। आइए 2025 की टॉप सुपरहिट फिल्मों के बारे में चर्चा करते हैं।

Final Destination: Bloodlines

Final Destination: Bloodlines यह फिल्म फिल्म हॉरर फ्रैंचाइज़ी की छठी कड़ी हैं. जो पुराने फैंस को नए अंदाज़ में डराने में सफल रही। फिल्म का डायरेक्शन Zach Lipovsky और Adam B. Stein ने मिलकर किया है. जो 16 मई 2025 (USA) को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने $271.7 मिलियन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर  ब्लॉकबास्टर का टैग हासिल किया है।

Sinners (18 अप्रैल 2025)

रयान कूगलर द्वारा निर्देशित Sinners फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज़ हुई थी. जिसकी कहानी काफी रहस्यमय स्टोरी और इमोशनल टच देने वाली है. फिल्म काफी बेहतरीन है. जिसनें $361.2 मिलियन का कलेक्शन किया है. 

Thunderbolts (The New Avengers)

जेक श्रेयर (Jake Schreier) द्वारा निर्देशित Thunderbolts (The New Avengers) फिल्म मार्वल यूनिवर्स का हिस्सा है। जो दर्शकों को जमकर पसंद आई है. फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज़ हुई थी. जिसने वर्ल्ड वाइड $379.3 मिलियन का कलेक्शन किया है. कमाई का यह बड़ा आकड़ा मार्वल यूनिवर्स के ताज को बनायें रखने में सफल हुआ है.

Captain America: Brave New World (14 फ़रवरी 2025)

Captain America: Brave New World के डायरेक्टर जूलियस ओनाह (Julius Onah) है. जो 14 फ़रवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी. फिल्म में $415.1 मिलियन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. जिसके चलते यह फिल्म भी 2025 की टॉप सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल हुई है।

Mission: Impossible – The Final Reckoning (17 मई 2025)

Mission: Impossible – The Final Reckoning फिल्म 17 अप्रैल 2025 (USA) को रिलीज़ हुई थी. जिसका डायरेक्शन क्रिस्टोफर मैकक्वॉरी द्वारा किया गया है. फिल्म में टॉम क्रूज़ ने मुख्य भूमिका निभाई है. जिसने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। फिल्म ने कमाई के मामलें में दुनिया भर से $506.8 मिलियन का आकड़ा छुआ हैं.

Lilo & Stitch (live‑action) – (23 मई 2025)

Lilo & Stitch (live‑action) फिल्म का डायरेक्शन क्रिस सैंडर्स और डीन फ़्लेशर कैम्प किया है। यह फिल्म एक एनिमेटेड फिल्म है. जिसने बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक हर किसी का थियेटर्स तक खिंचा है. कमाई की बात करें तो Lilo & Stitch (live‑action) फिल्म ने दुनिया भर से $858.4 मिलियन का कलेक्शन किया था. जिसको देखतें हुए यह भी 2025 की टॉप सुपरहिट फिल्मों की सूची में शामिल की गई है.