इटावा कथावाचक काण्ड में आया नया मोड़ – पंडिताइन रेनू तिवारी की होगी गिरफ्तारी, जानें क्या है ताज़ा अपडेट !

By: महेश चौधरी

Last Update: June 30, 2025 11:21 AM

renu tiwari etawah
Join
Follow Us

इटावा में कथावाचकों के साथ क्या हुआ यह तो पूरा देश जानता है। मगर अब इटावा कथावाचक काण्ड में नया मोड़ आ गया है। पंडिताइन रेनू तिवारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और यादव समाज के साथ-साथ राजनेता भी उसकी गिरफ्तारी की मांग उठा रहे है। इटावा में जातिगत और सामाजिक विरोध की आग तेज हो गई है।

इटावा की पंडिताइन रेनू तिवारी को होगी जेल

इटावा की रेनू तिवारी का विवादित बयान सिर्फ सामाजिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि कानूनी तौर पर भी उन्हें मुश्किलों में डाल रहा है। पहले चोटी काटने की घटना से उन्होंने यादव समाज को आहत किया और फिर मूत्र छिड़कने जैसी अपमानजनक टिप्पणी कर दी। ये बातें सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों पर वायरल हो गईं। जिसके बाद उनके खिलाफ कई सामाजिक वर्गों में आक्रोश फैल गया। अब रेनू तिवारी की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है और कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। इस मामलें में अब तक 11 लोगों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है. 

इटावा सांसद ने की रेनू तिवारी की गिरफ्तारी की माँग 

जैसा जैसा मामला ज्यादा बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे सामाजिक स्तर पर ही नहीं बल्कि राजनैतिक स्तर पर भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अब इटावा के सांसद जितेंद्र दोहरे ने खुलकर रेनू तिवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे जनआंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। सांसद ने कहा कि रेनू तिवारी खुलेआम पूरे यादव समाज और महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही हैं, जिससे जिले में शांति भंग हो रही है। उन्होंने साफ कहा “अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम प्रशासन की रातों की नींद उड़ा देंगे।” 

क्या है इटावा का कथावाचक कांड

इटावा की रहने वाली पंडिताइन रेनू तिवारी ने अपने घर में भागवत कथा करवाई थी। कथा के बाद जब कथावाचक मुकुट मणि सिंह यादव भोजन कर रहे थे, तब उनसे उनकी जाती पूछी, तो उन्होंने यादव बताया। जिस पर रेनू तिवारी और उसका परिवार भड़क गए। यादव होकर उन्होंने ब्राह्मण के घर पूजा की, इस बात पर गुस्सा होकर उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार शुरू किया। पहले कथावाचकों से माफी मंगवाई, नाक पैरों पर रगड़वाये, चोटी काटी और यहां भी मन नहीं भरा तो उन पर पेशाब का छिड़काव किया। यह पूरा मामला जब सामने आया तो एक गंभीर मुद्दा बन गया।